Home > अवध क्षेत्र > उत्तराखंड के पत्रकार पर हुई कार्यवाही से पत्रकारिता जगत में रोष सीतापुर के पत्रकारों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एडीएम को ज्ञापन सौंपा

उत्तराखंड के पत्रकार पर हुई कार्यवाही से पत्रकारिता जगत में रोष सीतापुर के पत्रकारों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एडीएम को ज्ञापन सौंपा

अवनीश तिवारी अवध की आवाज 

सीतापुर ।  न्यूज़ चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के साथ जिस तरह से उत्तराखंड सरकार और पुलिस बदले की भावना से व्यवहार कर रही है। उसका पत्रकार जगत में बेहद नकारात्मक संदेश गया है। इसके विरोध में सीतापुर के पत्रकारों ने उत्तराखंड सरकार के इस कृत्य की निंदा की.साथ ही राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम विनय पाठक को को सौपा.इस ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की है कि वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा पर लगे सभी मामले वापस लिए जाए और उनके खिलाफ षड्यंत्र करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही देश के महामहिम राष्ट्रपति से ये मांग भी की कि ऐसे गंभीर हालत में वो तुरंत हस्तक्षेप कर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाएं एवं सुरक्षा प्रदान करें.दरअसल वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने उत्तराखंड सरकार में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने का प्रयास किया था। उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन किया था, लेकिन टीवी पर प्रसारण से पहले सरकार को इसकी भनक लग गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार की फटकार भी लगाई। उमेश कुमार की गिरफ्तारी से पत्रकार जगत में काफी रोष व्याप्त है।ज्ञापन देते समय इरफ़ान गाज़ी,अंकित मिश्रा, रिज़वान,समीर अख्तर,मदन सिंह,बिलाल शेख,दुर्गेश शुक्ला, आलोक सिंह,आनंद तिवारी,मेराज खान,मोहम्मद समीर,रमेश सिंह,पुनीत यादव,लवलेश मिश्रा, बसंत मिश्र,आशीष श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव,शिवराज सिंह,जितेंद सिंह,अबरार अली आदि मौजूूूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *