Home > अवध क्षेत्र > कानपुर देहात कांड, डीएम जिम्मेदार, एसडीएम को दिया था हर हाल में कब्जा हटाने का आदेश

कानपुर देहात कांड, डीएम जिम्मेदार, एसडीएम को दिया था हर हाल में कब्जा हटाने का आदेश

लखनऊ/कानपुर। कानपुर देहात में मां-बेटी की आग में जलकर मौत का मामला टूल पकड़ता ही जा रहा है सपा समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों के तेवर कड़े है। सभी मामले में डीएम समेत अन्य अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। आरोप है कि डीएम की साजिश के चलते हुई घटना, परिजनजिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज हैं। साक्ष्य सामने आ गए है कि डीएम नेहा जैन के कहने पर ही ये कार्रवाई हुई थी। बताया जा रहा है की डीएम ने कब्जा खाली करने के लिए पुलिस और एसडीएम पर दबाव बनाया था।पुलिस के पास डीएम के कारनामे का सबूत है।डीएम के आदेश पर ही एसडीएम और पुलिस फोर्स मौके पर गई थी।डीएम ने कहा था आज ही गिराई जाए झोपड़ी और मंदिर डीएम के गैर कानूनी कार्य से ये मौतें हुई है। डीएम की सीधे संलिप्त पाईं गईं हैं।मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर ने इसकी तस्तीक भी की है। मामले में एसडीएम ने कल ही नोटिस दी और आज पुलिस फॉर्स फोर्स लेकर पहुंच गए थे। प्रशासन और डीएम के खिलाफ ग्रामीणों में काफी रोष है। मामला कानपुर के थाना रूरा क्षेत्र के गांव मड़ौली का है, जहां पर बुलडोजर खूनी हत्यारा बन गया है। मंडोली गांव में गरीब ब्राह्मण परिवार की झोपड़ी को तोड़ने की बुलडोज कार्यवाही में मां बेटी की संदिग्ध हालात मे जिंदा जलकर मौत हो गई है। प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बन देखते रहे परिजन चीखते बिलखते रहे।अवैध कब्जा हटाने के दौरान क्रूरतम कार्रवाई पर एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, एसओ रूरा दिनेश गौतम पर आईपीसी की धारा 302, 307 व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद के निलंबन की कार्रवाई हो गई है। आरोपी अशोक, अनिल और निर्मल दीक्षित सहित कानूनगो और 4 लेखपाल पर भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 12 से 15 महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों पर भी केस दर्ज किया गया है। घटना में शामिल गांव के दबंग लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। जेसीबी ड्राइवर समेत कई अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *