Home > अवध क्षेत्र > मानकविहीन बन रही रोड पर नहीं जा रही किसी अधिकारी की नजर

मानकविहीन बन रही रोड पर नहीं जा रही किसी अधिकारी की नजर

निघासन से झंडी मार्ग पर चल रहे रॉड मरम्मत के कार्य से आ रही भ्रष्टाचार की बू।

निघासन खीरी। जनपद में गड्ढा युक्त सड़कों पर ठेकेदार गड्ढों में पत्थर की जगह पर मिट्टी डलवाकर रोड की मरम्मत कर रहे है। तो वहीं रोड पर बड़ी गाड़ीयों के निकलने पर मरम्मत किए गए रोड के गढ्ढे वैसे ही फिर हो जाते हैं।
बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन का झंडी मार्ग जो आये दिन अपनी दुर्दशा की वजह से सुर्खियों में हमेशा रहता है।इतना सुर्खियों में रहने के बावजूद इस मार्ग पर हो रहे मरम्मत पे किसी उच्च अधिकारियों की नजर तक नही पड़ रही। यह सम्पर्क मार्ग जो पनवारी सम्पर्क मार्ग के नाम से जाना जाता है। इतना बड़ा सम्पर्क मार्ग होने के बावजूद भी अपनी बदहाली की वजह से आज तक आँसू बहा रहा है। आये दिन ठेकेदारों द्वारा इस सड़क पर पैचिंग कर कर अच्छा रुपया पैदा किया जाता है तो वहीं मिट्टी नुमा मसाले की गई पैचिंग चंद दिनों उजड़ जाती है।और सड़क जस की तस हो जाती है। कई बार शोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया पर भी इस सड़क के बदहाली की दास्तान लिखी गयी मगर संबंधित अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगी।
जब इस मार्ग की हालत बद से बदतर हो जाती है तो इस मार्ग के नसीब में आती है पैचिंग, जिसकी बदौलत ठेकेदार व संबंधित अधिकारी तो अपनी जेब गर्म कर लेते मगर सड़क को मानकविहीन मसालों से पेचिंग कर उसको फिर से उसकी ही दुर्दशा पर आंशू बहाने को छोड़ देते है। और संबंधित अधिकारी उस ठेकेदार की फाइल को बिना सड़क देखे ही पास कर देते है। प्रदेश के ईमानदार सन्यासी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगा कर न जाने कितने बार मानक विहीन मसालों से पेचिंग कर ठेकेदार व उच्चाधिकारी अपनी जेबें गर्म कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *