Home > अवध क्षेत्र > मदरसा गुलशने रजा बरोठा मे ग्राम रोजगार सेवक अमर प्रकाश ने किया ध्वजारोहण

मदरसा गुलशने रजा बरोठा मे ग्राम रोजगार सेवक अमर प्रकाश ने किया ध्वजारोहण

निघासन खीरी। हिन्दू मुस्लिम तहजीब को अब भी बरकरार रखते हुए बरोठा ग्राम रोजगार सेवक अमर प्रकाश शुक्ला ने किया ध्वजारोहण भारत देश एक ऐसा देश है जहाँ सभी धर्मों को एक समान माना जाता है।सभी धर्म को लोगो आजादी है कि वो अपनी बात पूरे हक के साथ कहे सके इसी को देखते हुए आज मुस्लिम समुदाय के मदरसा गुलशने रजा बरोठा में बरोठा ग्राम रोजगार सेवक अमर प्रकाश शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर किया ध्वजा रोहण ध्वजारोहण करना भी एक सौभग्य की बात होती है जो सबके नसीब में कहाँ आज सभी जगहों पे भारत का तिरंगा लहराया है।और इस दौरान अमर प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आज के हमारा देश अंग्रेजो कि गुलामी से आजाद हुआ था। इस आजादी में कोई वीर पुरषों ने अपनी जान गवा दी और वीरगती को प्रप्त हो गए थे।उन शहीदों को हम दिल से नमन करते है। जिन के बलिदान के करण आज मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ कि में आप सब की बीच आज ध्वजारोहण कर रहा हूँ साथ ही सरकार द्वारा बताई गई कोरोना की गाइडलाइंन का नियमानुसार पालन करते हुए और साफ सफाई का विषेस ध्यान रखते हुए सभी जगहो पे ध्वजारोहण किया गया। इस मे मौजूद ,मदरसा गुलशने रजा के मो आशिफ हाफी जी ,मस्जिद के पेसेइमाम नसीम हाफी जी,गांव के सम्मनित लोग आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *