Home > अवध क्षेत्र > करोड़ पति बनने के चक्कर में युवक ने गवाएं साठ हजार, आप भी सतर्क साइबर क्राइम से बचें।

करोड़ पति बनने के चक्कर में युवक ने गवाएं साठ हजार, आप भी सतर्क साइबर क्राइम से बचें।

लखीमपुर खीरी। थाना निघासन क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं। यहां 25 लाख रुपये इनाम के चक्कर में एक शख्स ने मजदूरी कर खून पसीने से कमाए गए अपने पास से 60 हजार रुपये भी गवां बैठा। साइबर ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर युवक को झांसे में लेकर कई बार में कुल 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर के ठगों ने 25 लाख रुपये केबीसी में जीतने और एक टोयोटा की लग्जरी गाड़ी जीतने के नाम पर उसके टैक्स और फीस के नाम पर व्यक्ति से रुपये ऐंठकर उसे चूना लगा दिया। शख्स को शक होने के बाद पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला थाना निघासन क्षेत्र के गांव बरोठा का है। यहां ठगों ने इमरान पुत्र इरशाद अली को व्हाट्सएप कॉल के जरिये बताया कि उसने केबीसी में 25 लाख की रकम जीती हैं। ठगों ने बकायदा 25 लाख रुपये एमाउंट की एक चेक की फोटो भी व्हाट्सएप पर भेज दी ,और इसके बाद यह शख्स ठगों के झांसे में आ गया। ठगों ने युवक से विभिन्न तरीके की फीस, टैक्स और चार्ज के नाम पर ऑनलाइन रकम लेते रहे। कुछ दिन बाद युवक को शक हुआ तो उसने पुलिस की शरण ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *