Home > अवध क्षेत्र > धार्मिक स्थलों के खोले जाने को लेकर पूर्वमंत्री से भेंट कर सौंपा ज्ञापन

धार्मिक स्थलों के खोले जाने को लेकर पूर्वमंत्री से भेंट कर सौंपा ज्ञापन

कानपुर। कानपुर नगर, वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप आनन्द बाबा, पूर्व प्रत्याशी कैण्ट विधानसभा के नेतृतव में अधिवकतओं के एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया से भेंट की तथा कोरोना महामारी के दौरान बंद पडे धार्मिक स्थलों को खुलवाये जाने लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह से पत्राचार के द्वारा धार्मिक स्थलों को खुलवाए जाने का आदेश कराने की बात कही गयी। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप आनन्द बाबा ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस बहुत ही घातक बीमारी है, जिसके प्रकोप से आमजनमानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, जिसमें अधिवक्ता वर्ग अत्याधिक प्रभावित हुआ है और ऐऐ में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अनलाॅक 4 के अंतर्गत लगभग सभी कार्य एवं व्यापार को जब देश की जनता ने सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करत हुए सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दिया है तो ऐसे में धार्मिक स्थलों को भी खेाला जाये। वहीं पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से पत्राचार कर जल्द ही धार्मिक स्थलों को खुलवाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान एडवोकेट रजोन्द्र खरे, एड0 रजनीश पाल, एड0 धर्मेन्द्र कश्यप, एड0 राहित सिंह तथा विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *