Home > अवध क्षेत्र > ग्रामविकास अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया बरोठा तालाब का निरीक्षण

ग्रामविकास अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया बरोठा तालाब का निरीक्षण

निघासन खीरी। विकास खण्ड निघासन में चौमुखी योजन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरोठा वो चकमार्ग जो नक्से में होने के बावजूद मौके पर खत्म है। उनको खुलवाने अथवा पटवाने का कार्य किया जा रहा है। व जल बचाव (जल ही जीवन है) इस योजना को लेकर तालाबो की खुदाई व सफाई का कार्य चल रहा जिससे बरसात का मौसम आते समय तक तालाबो में पानी रोका जा सके जिससे जानवरों ,चिड़ियो , व बाहर घूम रही गाये जो पानी को तरस रही है पी सके। इसमे खलियान की मेड़बंदी ,ग्राम पंचायत में छूट की जमीन की घेरा बन्दी आदि कामों की योजना बनाई गई है। इसी दौरान ग्रामविकास पवन द्विवेदी ने तालाब का निरीक्षण करते समय तालाब में काम कर रहे मनरेगा श्रमिको को उचित दूरी बना कर काम करने को कहा व काम करते हुए मास्क बहुत ही जरूरी है ये भी बताया । और सरकार की बहुत सारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी साथ ही बताया कि सरकार किस तरह इस विपरीत परिस्थितियों में आप लोगो को रोजगार दे रही है। इस लिए आप भी उनका सहयोग करे। इस दौरान मौके पर मौजूद रहे । बरोठा ग्रामरोजगार सेवक अमर प्रकाश शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *