Home > अवध क्षेत्र > अवैध कब्जा कर गैर जनों से लिया पैसा, करा रहे है निर्माण

अवैध कब्जा कर गैर जनों से लिया पैसा, करा रहे है निर्माण

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुंडवा बुजुर्ग गांव निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायती पत्र, आराजी पर अवैध निर्माण कार्य को रोकने की मांग करते हुए दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की आवाज बुलंद की
कन्नौज। जिले की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुंडवा बुजुर्ग गांव निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए उसकी आराजी पर अवैध निर्माण कार्य को रोकने की मांग करते हुए दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की आवाज बुलंद की है। महिला के मुताबिक दबंग उसे जान से मारने की धमकी लगातार दे रहे है। वह किसी तरह छिप छिपाकर पुलिस अधीक्षक से दबंगों की शिकायत दर्ज करने मुख्यालय पहुंची है। डुंडवा बुजुर्ग गांव निवासी शादिया बानो पुत्री अब्दुल हमीद खां पत्नी अवरार ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के विराहिमाबाद गांव (तालग्राम) में उसकी भूमि है। यह भूमि सड़क किनारे आबादी से लगी हुई है। डुंडवा बुजुर्ग गांव निवासी अय्यूब पुत्र रहमान, जिलानी पुत्र अय्यूब, फकरुद्दीन, तकरुद्दीन व मुज्जफर पुत्रगण जाफर आदि ने उक्त आराजी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इतना ही नही दबंगई के बल पर उक्त आराजी को गैरकानूनी ढंग से बिक्री कर अवैध निर्माण भी करा रहे है। शादिया के मुताबिक जब उसने विरोध किया तो उक्त दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए निर्माण कार्य न रोकने को कहा। शादिया ने बताया कि उसने 3 जून को कोतवाली गुरसहायगंज, 8 जून को उप जिलाधिकारी छिबरामऊ को शिकायती पत्र दिया, लेकिन दबंगों के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही अमल में लायी गयी और न ही चल रहा अवैध निर्माण कार्य ही रोका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *