Home > अवध क्षेत्र > ग्राम विकास अधिकारी पवन द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ अन्न महोत्सव का कार्यक्रम

ग्राम विकास अधिकारी पवन द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ अन्न महोत्सव का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री ने देश के लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद
निघासन खीरी। आज दिनांक 05 अगस्त दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बरोठा कोटे की दुकान पर नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण हुआ। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज अन्न उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूरे जनपद लखीमपुर खीरी जिले की उचित दर दुकानों से अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अगस्त माह का पांच किलोग्राम प्रति लाभार्थी को खाद्यान्न निःशुल्क बांटने की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री जी का ऑनलाइन संवाद सुनाने के लिए राशन की दुकानें भी सजाई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ें। अन्न उत्सव की तैयारियां प्रशासन व पूर्ति विभाग ने व्यापक स्तर पर की उत्सव के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कोटे की दुकान पर बैठने की उचित व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री का संबोधन अधिक से अधिक लोग सुने, इसके लिए दुकान पर टीवी, लेपटॉप की भी व्यवस्था की गई थी। लाभार्थियों को पांच किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किए गए प्रधानमंत्री फोटो वाले छपे चित्र वाले झोलों में खाद्यान्न वितरण किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए राशन कोटे की दुकान पर खंड विकास अधिकारी निघासन पवन कुमार द्विवेदी, , कोटेदार नासिर अली, सहित सभी सम्मानित कार्डधारक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *