Home > अवध क्षेत्र > कोरोना काल मे मृतकों के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, एवं गरीब जरूरतमंदो को दिए 150000 डेढ़ लाख रुपये

कोरोना काल मे मृतकों के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, एवं गरीब जरूरतमंदो को दिए 150000 डेढ़ लाख रुपये

लखीमपुर खीरी। पलिया क्षेत्र में कोरोना काल मे मृतक परिवारो के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी और गरीब बेटियों की शादी व इलाज कराने के लिए व अन्य जरूरतमंदो को दी 150000 डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता
ग्राम हरिहरपुर ग्रंट न0 18 के पूर्व प्रधान मृतक रामगोपाल गौतम के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ओर परिवार को बंधाया ढाढ़स,इसके बाद ओमप्रकाश गौतम ग्राम हेमपुर ग्रंट न0 18 व ग्राम जनकपुर के बीजेपी नेता मृतक इंद्रजीत यादव के घर पहुंचे विधायक और परिवार को सांत्वना दी , ग्रामलक्ष्मी पुर, सिंघहा व वनबुधली में पूर्व प्रधान महेंद्र के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी इसके बाद ब्लाक बाकेगंज की ग्रामसभा वनबधेली के ग्राम अयोध्यापुर में भुइयार बाबा स्थान का सौंदर्यीकरण के लिए विधायक रोमी साहनी ने प्रधान जियनलाल को दिए 10000 दस हजार रुपये। और मंदिर निर्माण के लिए 5000 पांच हजार ईंट दी और निर्माण पूरा होने के बाद विधायक रोमी साहनी मंदिर में लगवाएंगे टायल्स, व ग्राम भरिगवां मे माता जी के मंदिर के बरामदा बनबाने के लिए पुजारी बाबा प्रभुदयाल को विधायक रोमी साहनी ने दिए 10000 दस हजार रुपये। , इसी मंदिर की साध्वी प्रेमा को रहने के लिए विधायक ने 3500 पैंतीस सौ रुपये दिए। पलिया के मोह0 टेहरा शहरी में मृतक वीरेन्द्र यादव की पत्नी पूजा को दिए 10000 दस हजार रुपये पलिया क्षेत्र के ग्राम बसंतापुर में अंशुल राज पुत्र अशोक कुमार को इलाज के लिए दी 10000 दस हजार रुपये की मदद, इसके बाद पलिया के गुड्डू को इलाज के लिए दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, बाकेगंज ब्लाक के ग्राम हरिहरपुर ग्रंट न018 में एक्सीडेंट से घायल श्रीचंद पुत्र बच्चू लाल के इलाज कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए 7500 पचहत्तर सौ रुपये घायल श्रीचंद की पत्नी पिंकी देवी को दिए 5000 व मां को दिए 2500 पचीस सौ इसके बाद ग्राम अयोध्यापुर के चंद्रिका प्रसाद की बेटी रेखा की शादी के लिए दी 5000 पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता। बाकेगंज के कुसुम कुमार बाजपेई की लड़की की शादी में दिए 5000 रुपये, ग्राम सौंखिया की जहरुन्निशा पत्नी शदरुद्दीन की बेटी की शादी के लिए दी आर्थिक मदद। मूलचंद की लड़की की शादी में दिए 5000 पांच हजार व बाकेगंज के प्रदीप को बेटे की फीस के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी 5000 पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता रविकांत को दिए 5000 पांच हजार रुपये ग्राम विशेनपुरी की ज्ञान्ति देवी पत्नी हरिमंन की लड़की की शादी में दिए 5000 पांच हजार रुपए ग्राम विशेनपुरी की ही मीना देवी पत्नी रामनरेश की बेटी नेहा की शादी में विधायक रोमी साहनी ने दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता, इसके बाद ग्राम सुमेरनगर में संगीता देवी पत्नी नरेंद्र की बेटी की शादी में दिए 4500 पैंतालीस सौ रुपए पलिया के मोह0 किसान सेकेण्ड में हरकिशोर पुत्र खूबचन्द को इलाज कराने के लिए दिए 5000 पांच हजार रुपये। रामनरेश पुत्र जमुना प्रसाद की बेटी की शादी के लिए दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता। मंगू की बेटी की शादी में दिए 5000 पांच हजार रुपए। पलिया के ग्राम श्रीनगर शारदा पुल के रहने वाले प्रमोद कुमार पुत्र नंदलाल की लड़की की शादी में दिए 5000 पांच हजार रुपये इसके बाद रमेश को दी आर्थिक मदद, सुभाषनगर पलिया के मनीषा पुत्री पूरनलाल को दी आर्थिक सहायता, दीपक गुप्ता पुत्र मोतीलाल मो0 किसान पलिया को दी आर्थिक मदद। जामा मस्जिद पलिया की सपना बंसल को दी आर्थिक सहायता, ग्राम खजुरिया की कुसुम मौर्या को राशन समान के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक सहायता। विजय गुप्ता को इलाज कराने के लिए दी आर्थिक मदद, ब्लाक बाकेगंज के ग्राम बृन्दावन की कामिनी देवी पत्नी हरिश्चन्द्र को दी मदद। ग्राम पकरिया ग्रामसभा भरिगवां के राकेश कश्यप पुत्र माखनलाल की बेटी की शादी में दिए 5000 पांच हजार रुपये ग्राम कंधईपुर सुयाबोझ के सरोज को दी आर्थिक मदद, गुरुप्रसाद को इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता। विजयपाल की बेटी की शादी में दिए 5000 पांच हजार रुपए ग्राम मुरादपुर ग्रंट18 के जागेश्वर को दी आर्थिक मदद, गयासुद्दीन को दी आर्थिक सहायता। बबली, किश्वरी जहाँ, रामवती सहित अन्य तमाम जरूरत मंद लोगों को विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक मदद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *