Home > अवध क्षेत्र > तथाकथित पत्रकार डी.डी.शुक्ला मुख्यमंत्री और पत्रकारों पर अमर्यादित टिप्पणी लिखकर सोशल मीडिया पर करता वायरलःसूचना पाकर भी टड़ियांवा पुलिस मौन

तथाकथित पत्रकार डी.डी.शुक्ला मुख्यमंत्री और पत्रकारों पर अमर्यादित टिप्पणी लिखकर सोशल मीडिया पर करता वायरलःसूचना पाकर भी टड़ियांवा पुलिस मौन

हरदोई। खालिद खाँ,चन्द्र विजय यादव और कुलदीप मिश्रा,हाशमी,अजीम मंसूरी,शिवम प्रिन्ट मीडिया के अलग-अलग पत्रकार हैं।ज्ञात हो कि कोतवाली क्षेत्र टड़ियांवा के ग्राम लहराई निवासी देश दीपक शुक्ला नामक युवक है जोकि स्वयं को हिन्दी दैनिक अखबार “‘राष्ट्रीय सहारा”‘ व हिन्दी साप्ताहिक अखबार हरदोई का बादशाह (H.K.B.) का पत्रकार बताता है।आए दिन सोशल मीडिया पर हम पत्रकारों के विषय में अनरगल आरोप लिखकर वायरल करता है तथा बीती तारीख 28 मई को देश दीपक शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी अमर्यादित लेख की टिप्पणी लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल की है जब पत्रकारों ने विरोध जताया तो वह फोन करके अभद्र भाषा शैली उपयोग कर रौब दिखाया तथा बेबुनियादी आरोप लिख लिख कर सोशल मीडिया पर हमारी छवि धूमिल कर रहा है।बीते कुछ दिनों पूर्व उपरोक्त व्यक्ति ने अपने रौब में राम प्रताप (अनु•जाति) ग्राम तरी निवासी थाना टड़ियांवा जनपद हरदोई को बेवजह फोन करके जाति सूचक गालियाँ देकर प्रताड़ित किया तो पीड़ित व्यक्ति ने टड़ियांवा कोतवाली में शिकायती तहरीर देकर सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराने का अनुरोध किया है मगर कोतवाली प्रभारी की कृपा दृष्टि के साए तले देश दीपक शुक्ला के विरुद्ध रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है।जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक जवाब देते हैं कि कार्रवाई अभी लम्बित चल रही है।उक्त मामले से जनपद के अनेकों पत्रकार रोष में हैं इसलिए दिनांक 9 जून को वे सभी पत्रकार एकत्रित होकर ज्ञापन देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचे लेकिन क्राइम मिटिंग होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई।अगले दिन देश दीपक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के लिए लिखित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया जायेगा।टड़ियांवा प्रभारी इंस्पेक्टर के द्वारा देश दीपक शुक्ला के विरुद्ध उक्त किसी प्रकरण में कार्रवाई नहीं करना साँठ गाँठ का संदिग्ध मामला है।जबकि कई बार ट्वीटर के माध्यम से हरदोई पुलिस द्वारा कार्यवाही के लिए कोतवाली प्रभारी टड़ियांवा को निर्देशित भी किया गया लेकिन थाना प्रभारी पर निर्देशों से ज्यादा डीडी शुक्ला का प्रभाव असरकारी दिखाई पड़ा।यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो कई राष्ट्रीय संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा।इस मौके पर ठाकुर ब्रजेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ,चंद्र विजय यादव,कुलदीप मिश्रा,राजपाल सिंह,सती राम कुशवाहा,कमलेश त्रिवेदी,रोहित कुमार,दिलीप कुमार दिवाकर,डॉ शिफा अब्बास पिहानी,ताहिर खान,खालिद खाँ,कुलदीप मिश्रा,कुलदीप श्रीवास्तव, सुनील द्विवेदी,राहुल शर्मा आदि सामूहिक पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *