Home > अवध क्षेत्र > चिलचिलाती गर्मी में आकर्षण का केन्द्र बना नेपाल का फनसिटी वाटर पार्क का आनन्द उठाने को भारी संख्या में पहुंच रहे भारतीय

चिलचिलाती गर्मी में आकर्षण का केन्द्र बना नेपाल का फनसिटी वाटर पार्क का आनन्द उठाने को भारी संख्या में पहुंच रहे भारतीय

पलियाकलां-खीरी (यूएनएस)। मई माह की चिलचिलाती धूप व पड़ रही भयंकर गर्मी से आम जनमानस का हाल काफी बेहाल हो रहा है। इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एक ओर जहां नगर से लगभग 12 किमी दूर स्थित थापर फार्म जाकर वहां स्वीमिंगपूल में बहते ठंडे पानी में नहाकर आनन्द उठाते हैं, वहीं दूसरी ओर नेपाल का वाटर पार्क मालिक भी भारतीयों को जमकर रिझाने में लगे हुए हैं। भारतीयों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना नेपाल के धनगढ़ी में स्थित यह वाटर पार्क गन्दगी का पर्याय भी बना हुआ है। इस पार्क में ठहरा हुआ पानी है, जिसमें लोग नहाते समय गन्दगी भी कर देते हैं। जिस कारण इसमें नहाने से लोगों को भयंकर बीमारियां हो रहीं हैं। इसके बाद भी भारतीय लोग इस पार्क में जाना बन्द नहीं कर रहे हैं। यदि इसी तरह से भारी संख्या में भारत के लोग इस पार्क में जाते रहे तो आने वाले समय में स्थिति काफी भयावह हो सकती है। बता दें कि नेपाल देश के धनगढ़ी शहर में एक सुन्दर सा वाटर पार्क बनाया गया है। जिस प्रकार से धनगढ़ी का कैशिनो केवल भारतीयों के लिए बना हुआ है, ठीक उसी प्रकार यह वाटर पार्क भी भारतीयों के लिए ही बनवाया गया है। अभी तक कैशिनो में जाकर भारत के युवा अपने जेबें खाली करके आते थे, लेकिन अब वह अपनी सुन्दर काया भी खोने में लग गए हैं। भारत से सैकड़ों की संख्या में लोग वाटर पार्क पहुंच रहे हैं, जो पहले कैशिनो का आनन्द लेते हैं और बाद में वाटर पार्क में नहाकर ढेर सारी बीमारी अपने साथ लेकर वहां से वापस होते हैं। नादान भारतीय यह तक नहीं सोचते कि नेपाल जाकर वहां मोटी रकम खर्चने के बाद वह वाटर पार्क में नहाने का अवसर प्राप्त करते हैं वहां से गन्दगी की वजह से कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होकर आते हैं, जबकि नगर से महज 12 किमी की दूरी पर स्थित थापर फार्म में प्रवेश शुल्क भी नाममात्र को ही है और वहां बहता हुआ पानी होने की वजह से कोई बीमारी होने का भी खतरा नहीं रहता। और तो और सबसे अहम बात यह है कि अपने देश का पैसा अपने देश में रहता है। यह सबसे बड़ी बिडम्बना है कि अपने देश का नागरिक हमेशा विदेशों के आइटमों में ही रूचि लेता है। ऐसे में वह अपनी मेहनत की कमाई विदेशियों के हाथों में देकर उनका पूरा सहयोग करते हैं। यही प्रमुख कारण है कि अपने देश की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन कमजोर होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *