Home > पूर्वी उ०प्र० > नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस में कांग्रेस ने शुरू किया चुनाव कैंपेन

नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस में कांग्रेस ने शुरू किया चुनाव कैंपेन

वाराणसी कांग्रेस ने बनारस में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले पहुचने लगे हैं पार्टी कार्यकर्ता। वो पार्टी प्रत्याशी से लेकर पार्टी की नीतियों, खास तौर पर घोषणा पत्र की जानकारी दे रहे हैं। इसमें भी हर गरीब घर की महिलाओं के खाते में साल में 72 हजार रुपये दिए जाने (न्यूनतम आय गारंटी योजना) की पूरी जानकारी दे रहे हैं। कांग्रेस जिला प्रचार समिति की बैठक के निर्णयानुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब घर घर बैठकों के साथ हर विधानसभा के बाजारों ,चट्टी चैराहों पर अपने प्रचार को बढ़ाया है। छोटे छोटे समूह में महिलाएं मुहल्लों में निकल रहीं हैं। अब हर विधानसभा को 15-15 सेक्टरों में बांटा गया है। साथ ही सभी ब्लाक अध्यक्ष व वार्ड अध्यक्षों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। कांग्रेस की चाहत है कि प्रियंका गांधी के वाराणसी आगमन के पूर्व ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कांग्रेस का संदेश व प्रत्याशी का प्रचार पहुंचाया जा सके। टोलियों में महिलाओं को शामिल किया गया है जिससे वह घर की औरतों से सीधा संपर्क कर सकें। इस संबंध में गुरुवार को हुई प्रचार समिति की बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बनारस के बहुप्रचारित विकास की पोल खोल रहीं जर्जर गलियां व सफाई व्यवस्था, परेशान हाल व्यापारी और आम आदमी का मुद्दा उठाया जा रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया जा रहा है। साथ ही बनारस में पिछले तीन दशक से स्थानीय सरकार के काम काज को भी उठाया जा रहा है। बैठक में प्रमुख रुप से केंद्रीय पर्यवेक्षक राहुल त्रिपाठी, लालचन्द्र शर्मा ,पूनम कुंडू, अरुण सोनी ,चंद्रकला पुष्कर, मीरा तिवारी, किरण सिंह, ऋतु पांडेय, वीरेंद्र सिंह, राजू भारती, सुरेश शर्मा, जहांआरा, रूखसाना, सोनचंद्र वाल्मीकि, सतीश जायसवाल, अमिताभ दिक्षित, लक्ष्मणेश्वर शर्मा, नासीर जमाल, प्रभात वर्मा, अमरेश चंद्र सिन्हा, पारसनाथ रावत आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता जिला प्रभारी अनिल श्रीवास्तव ष्अन्नु ष् ने की जबकि संचालन डॉ जितेंद्र सेठ ने किया और श्यामसुंदर त्रिपाठी ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *