Home > अवध क्षेत्र > केम्प लगवाकर लोगों को कर रहे जागरूक ग्राम विकास अधिकारी विनय मौर्य

केम्प लगवाकर लोगों को कर रहे जागरूक ग्राम विकास अधिकारी विनय मौर्य

कोरोना का मात्र एक ही इलाज वो है। वैक्सीनेशन विनय मौर्य

निघासन-खीरी।कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी में सेवाएं दे रहे जिले के फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स जो कि एक दम मुफ्त लगाई जा रही है। सरकार जब इतना कुछ कर रही है। तो कम से कम उसका साथ दिया जाये विरोध न किया जाये। जिससे हम अपने आप को ही सुरक्षित कर रहे। है अफवाहों पर ध्यान न दे अफवाह वो लोग फैला रहे। वो पहेले ही वैक्सीन लगवा लिए है। सिर्फ आप को रोका जा रहा है। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी विनय मौर्य ने कहा
कोविड-19 संक्रमण के दौरान राजनीतिक व सामाजिक कार्य करते हुए उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।ऐसे में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन ही एक ऐसा सुरक्षा कवच है,जिससे हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं और साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी को वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए।
उन्होंने सीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग टीम के कर्मियों को धन्यवाद दिया की वो लोग इतनी मेहनत से काम कर रहै है।
*कोरोना से बचना है ।तो वैक्सीन का सुरक्षा कवचत लगाना है*
लोगो को जागरूक करते हुए विनय मौर्य ने कहा कि कोरोना से बचने का सबसे आसान रास्ता वैक्सीन लगाना है।वैक्सीन ही सुरक्षा कवच के रूप में हमें कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करेगा।हम सभी को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाना चाहिए और बताया कि आज वैक्सीन का पहला डोज कई जागरूक लोगो ने लगवाया।वैक्सीन लगाने से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है और बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन आज की आवश्यकता है,इसलिए सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं और कोरोना को मात दें।
सभी लोग जिनको अभी तक वैक्सीन लग गई है। वो अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है! इसी लिए अब काफी लोग
वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित है।अब वो लोग भी वैक्सीन लगाने के बाद सुरक्षित महसूस कर रहा है। कोरोना से बचने के लिए सभी को वैक्सीन लगाना चाहिए।
*ग्राम विकास अधिकारी विनय मौर्य ने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि सभी लोग कोविड टीकाकरण के लिए आगे आएं और ‘चलिए मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाते हैं!’कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *