Home > अवध क्षेत्र > एनटीपीसी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस की धूम

एनटीपीसी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस की धूम

बीजपुर। रिहंद में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया।इस अवसर पर प्रातः छह बजे प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें समूह महाप्रबंधक के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी, बच्चे एवं आवासीय परिसर की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।प्रभातफेरी के उपरांत मुख्य अतिथि समूह महाप्रबंधक एस नरेन्द्र एवं अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल श्रीदेवी नरेन्द्र, कर्मचारीगण द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण न्यू डी टाइप आवासीय परिसर एवं केन्द्रीय विद्यालय के समीप किया गया।केन्द्रीय विद्यालय के समीप मुख्य समारोह का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महोदय ने उपस्थित सभी रिहंद वासियों को संबोधित किया।अपने संबोधन में महोदय ने प्लास्टिक बैग उपयोग न करने पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि यह पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है तथा हमारी एवं पशु-पक्षियों तथा जानवरों के जीवन के लिए अभिशाप है।मुख्य अतिथि महोदय ने आवासीय परिसर में प्लास्टिक बैग का पूर्ण रूप से बंद करने हेतु घोषणा की तथा इस दिशा में आवासीय परिसर के उपभोक्ताओं एवं दूकानदारों के सहयोग की अपेक्षा की।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एके मुखर्जी ने सभी रिहंदवासियों को पर्यावरण प्रतिज्ञा दिलाई। निदेशक प्रचालन का संदेश हिंदी एवं अँग्रेजी में क्रमशः महाप्रबंधक (प्रचालन) रंजन कुमार तथा महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) एके केशरी ने सभी रिहंदवासियों को पढ़कर सुनाया।इस अवसर पर पोलिथीन मुक्त टाउनशिप की पहल करते हुए समस्त कर्मचारियों को जूट बैग वितरित किया गया।सायंकाल प्लांट परिसर में भी समारोह आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, यूनियन, एसोसिएशन, वर्तिका महिला मंडल, गृहणियों, बच्चों सहित हजारों लोगों ने इस पुण्य कार्य में शामिल होकर 2000 वृक्षों का पौधरोपण किया।कार्यक्रम के अंत में विश्व पर्यावरण दिवस तथा विश्व तंबाकू निषेश दिवस पर हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।स्वागत संबोधन अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) ई नंद किशोर, धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण) वीके अत्री तथा संचालन वरिष्ठ प्रबंधक रामदर्श ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *