Home > अवध क्षेत्र > लखीमपुर समाचार 12/12/2018

लखीमपुर समाचार 12/12/2018

ठंड से बचाव हेतु प्रशासनिक अधिकारियों ने बनवाया रैन बसेरा
मोहम्मदी-खीरी। अचानक बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों व नगर पालिका ने ठंड से बचाव के उपाय तलाश शुरू कर दिया। इसी क्रम में आज उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा ने बताया कि ठंड को देखते हुए रोडवेज बस अड्डे के पास एक रैन बसेरा की स्थापना की गई है। इसमें कंबल ओढऩे व सोने की व्यवस्था की गयी है। साथ-साथ एक चैकीदार प्रतिदिन 8-8 घंटे की ड्यूटी के अनुसार रैन बसेरा पर रहेगा। वहीं प्रतिदिन सफाई व्यवस्था के भी आदेश नपाप को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मोहम्मदी आने जाने वाले लोग अगर रात में रुकना चाहे तो रैन बसेरा में रुक सकते हैं। इसके लिए सारी व्यवस्था की गई है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अचानक आज से ठंड बढऩे के आसार के अनुसार नगर में प्रमुख चैराहों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था हेतु नगर पालिका और तहसील के कानूनगो व लेखपालों को क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर अलाव लगाने के निर्देश दिए गए हैं और शीघ्र ही अलाव लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कांग्रेस पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर
मोहम्मदी-खीरी। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना मिजोरम में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की। इस बड़ी जीत के साथ ही कांग्रेस के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पार्टी दफ्तर से लेकर हर गली चैराहे पर खुशी साफ झलकी। वहीं मोहम्मदी में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। अशोक चैराहा से बापू वाटिका तक नारेबाजी हुई। वहां जाकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की। इस मौके पर पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष सत्यबंधु गौड़, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सनी गुप्ता, शिबू सिद्दीकी, डा. अवधेश गुप्ता, अजीत, अजीज सिद्दीकी, नसीर अहमद एडवोकेट, रहीस खां, मोनू सिंह, बनारसी त्रिवेदी, अली अहमद तालिब, अनुज पांडे, बलराम व वरुण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे गन्ना लदे ओवरलोड वाहन,नहीं काबू कर पा रहा प्रशासन
गन्ना ओवरलोडिंग वाहनों को रोकने में विफल नजर आ रहा प्रशासन
मोहम्मदी-खीरी। अजवापुर मिल व कुंभी चीनी मिल के क्षेत्रों में जाने वाली सड़कों पर बेधड़क मौत बनकर दौड़ रहे ओवरहाइट गन्ना लदे वाहनों पर जिला प्रशासन सख्ती करने में पूरी तरह से नाकाम दिखाई दे रहा है। प्रशासन इन ओवर लोड वाहनों को नजर अंदाज कर रहा है। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क पर बड़ी आफत बनी रहती है। जिस दिन सेअजबापुर मिल व कुंभी चीनी मिल पेराई सत्र शुरू हुआ, उसी दिन से गन्ना आपूर्ति करने वाले ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भरने लगे। जिले भर से रोज हादसे व शिकायतें होने के बाद भी जिम्मेदार अंजान बने बैठे हैं। जिसका नतीजा यह है कि हाल ही में गन्ने से ओवरलोड वाहनों से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन मौन है। यह सब देखकर प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, अन्य ओवरलोड वाहनों की भांति गन्ने से ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही ये चिन्ता का विषय बना हुआ है। गन्ने से ओवरलोड वाहन हादसे व जाम का सबब बनते नज़र आ रहें है,लेकिन जिम्मेदार इन वाहनों पर कार्यवाही करने से बचते नज़र आ रहें है। जिसका खामियाजा सड़क पर चलनेे वाले राहगीरों व मुख्य मार्ग के किनारे वाले दुकानदारों को भरना पड़ रहा है। ओवरलोड गन्ना वाहनों से आए दिन गन्ना सड़क से नीचे गिरता रहता है और ज्यादातर ऐसा पास लेने पर होता है, पूरे कस्बे का मुख्यमार्ग आबादी क्षेत्र है। सड़क किनारे दुकाने होने के चलते ग्राहकों की भीड़ रहती है। अगर ऐसे में किसी पर भी गन्ने का गठ्ठर गिर जाए तो उसकी हालत का अन्दाजा लगया जा सकता है। गन्ने के ओवरलोड वाहनों से यातायात भी प्रभावित है। यही नहीं सड़क पर वाहन से सफर करने वालों को इन ओवरलोड वाहनों से काफी दिक्कते हो रही है। यदि समय से गन्ना ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं निजी कृषि कार्य में प्रयोग होने वाली ट्रालियां अजवापुर मिल व कुंभी चीनी मिल के लिए किराए पर गन्ने की ढुलाई में लगी हैं। गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रालियों के भीड़ भाड़ वाली जगह से गुजरने से हादसों का अंदेशा बना रहता है। अजवापुर मिल व कुंभी चीनी मिल गन्ना क्रय केंद्रों से चीनी मिल तक गन्ने की ढुलाई ठेकेदारों द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों से कराई जा रही है।
खीरी में हुई कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप की शुरुआत
लखीमपुर-खीरी। 1927 से कृषि क्षेत्र में अपना योगदान दे रही कुबोटा जापानी ट्रैक्टर कंपनी ने लखीमपुर में अपनी डीलरशिप शुरू कर दी है। जिसका उद्घाटन बुधवार को कम्पनी के डीलर अनिल वर्मा व उनके पार्टनर मुकेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान कुबोटा ट्रैक्टर की विशेषताओं को बताते हुए मुकेश वर्मा ने बताया कि यह ट्रैक्टर कंपन रहित, इको सेंट्रल डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम इंजन से लैस है। यह ट्रैक्टर किसानों की आय में बढ़ौत्तरी करेगा क्योंकि इसकी लागत काफी कम है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला कृषि अधिकारी एसपी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, सर्जन जिला अस्पताल डा. अखिलेश वर्मा सब रजिस्टार रवि प्रकाश वर्मा सहित कुबोटा के रीजनल सेल्स मैनेजर योगेश कुमार, आरएसएम सर्विस नरेंद्र शर्मा, एरिया मैनेजर सेल्स, पंकज मिश्रा, टीएम सर्विस अनिस शर्मा, सीनियर रीटेक फाइनेंसर आफिसर रितेश कुमार सहित करीब 800 किसान उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहे।
पदयात्रा के दौरान भाजपा युवा नेता ने तहसील में किया संपर्क
निघासन-खीरी। महात्मा गांधी स्मृति की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा के दौरान भाजपा युवा नेता स्व. पटेल रामकुमार वर्मा के पुत्र पटेल शशांक शेखर वर्मा ने तहसील पहुचकर अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया। श्री वर्मा ने अपनी टोली के साथ तहसील पहुंच कर अधिवक्ताओं एवं तहसील आये हुए ग्रामीणों से मुलाकात कर राज्य एवं केंद्र सरकार की नीतियों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताकर प्रपत्र भी बांटे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर मौर्य, जिला अध्यक्ष भाजयुमो विनोद लोधी, विधानसभा संयोजक शशिकांत चतुर्वेदी, पूर्व प्रधान बद्री प्रसाद मौर्य, मुन्नी देवी, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता मौजूद रहे।
एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त साझेदारी से बाइक सहित चोर गिरफ्तार
तिकुनियां-खीरी। तिकुनिया पुलिस ने एसएसबी के साथ संयुक्त साझेदारी करते हुए एक युवक को चोरी की बाइक नेपाल ले जाते समय सोमवार रात बार्डर से पकड़ा,पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बार्डर पर जाल बिछाकर ये सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश रजक ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी भारत के रास्ते नेपाल ले जाकर चोरी की बाइक बेचने के फिराक में है। इस इनपुट के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने एसआई प्रभात गुप्ता की निगरानी में टीम तैयार कर एसएसबी की साझेदारी में मिशन बार्डर चलाया। इस दौरान रात करीब पौने दस बजे बार्डर के पिलर नंबर 110 के करीब एक युवक बाइक लेकर चोर रास्ते नेपाल जाता हुआ दिखा। संयुक्त टीम ने नाकाबंदी कर युवक को दबोच लिया और बाइक के कागज और रात में आने का कारण पूछा। सख्ती से पूछताछ में युवक ने चोरी की बाइक कबूली और पुलिस को बाइक का कोई भी कागज बरामद नही हुआ। पुलिस युवक को तिकुनिया कोतवाली पूछताछ के लिए लाई जिसमें आरोपी ने बजाज पल्सर बाइक लखनऊ से चोरी कर नेपाल बेचने की बात कबूली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवशंकर निवासी कस्बा लहरपुर जिला सीतापुर बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर लखनऊ जीआरपी थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी युवक का चालान कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे की बैंको में चलाया चेकिंग अभियान
निघासन-खीरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र की बैंकों की संघन चेंकिग की व बैंक में बिना किसी कारण के मिले लोगों को हिदायत देकर बैंक परिसर से बाहर किया तथा वाहनों की चेंकिंग भी की गयी।पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के निर्देशों का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बें की इलाहाबाद बैंक, एसबीआई बैंक, जिला सहकारी बैंक, इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बडौदा बैंक सहित क्षेत्र की सभी बैंकों की चेंकिग की जिसमें बैंक में बिना काम से मौजूद दर्जनों लोगों से पूछताछ कर हिदायत के साथ बैंक परिसर से बाहर कर दिया गया तथा बैंक के बाहर खडीं मोटरसाइकिलों की भी चेंकिंग की गयी। पुलिस की इस चेंकिंग से बैंकों में मौजूद दलाल लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उपनिरीक्षक नरेंद्र प्रताप कांस्टेबल रविपाठक, मृत्युंजय पाण्डेय, सलामुल्लाह खां व अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
वन विभाग द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
निघासन-खीरी। बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत उत्तर खीरी वन प्रभाग बफर जोन मझगई के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में बाघ से सुरक्षित कैसे रहे तथा बाघ की सुरक्षा कैसे की जाए पर विस्तार से जानकारी दी गई। बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत ग्राम सभा के खैरहना के मजरा बौधियाखुर्द में वन विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उत्तर खीरी वन प्रभाग बफर जोन मझगई रेंज के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगई के डॉक्टर जितेंद्र कुमार पटेल अपने सहयोगियों के साथ दो सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में आए लोगों को रेंजर राममिलन द्वारा बाघ से सुरक्षित रहने के उपाय तथा बाघ द्वारा भटक कर जंगल से बाहर आने पर बाघ से कैसे बचे की जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों से जंगल में अकेले ना जाने की सलाह दी। इस मौके पर मझगई वन रेंज के रेंजर राममिलन, राजाराम, रज्जन लाल तथा विक्रम सिंह वनदरोगा, अरुण कुमार व हीरालाल वनरक्षक समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *