Home > अवध क्षेत्र > कुसुमा ग्राम सभा के अंतर्गत माधवपुर की गरीब एवं ग्रामीण जनता ने लगाए प्रधान कमलेश कुमार पर आरोप

कुसुमा ग्राम सभा के अंतर्गत माधवपुर की गरीब एवं ग्रामीण जनता ने लगाए प्रधान कमलेश कुमार पर आरोप

टोडरपुर (हरदोई)- ग्रामसभा कुसुमा के अंतर्गत आने वाला गांव माधवपुर में काफी कीचड़ भरी रास्ताओ का नजारा देखने को मिला। ग्रामीण जनता ने प्रधान को विकाश न कराए जाने की बात कही है व ग्रामीण जनता का कहना है कि यहां काफी पतली पतली गलियां हैं ।और उन गलियों में ना तो खड़ंजा पड़ा है, ना तो मिट्टी पड़ी है । यहां जब बारिश होती है तो यह रोड तालाब के समान हो जाती है व काफी मुसीबत पैदा हो जाती है जिससे हम लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है । इस समस्या को लेकर कई बार हम लोगों ने प्रधान से कहा लेकिन राजनीति के चलते सब जैसे का तैसा पड़ा है। वहां की ग्रामीण एवं गरीब जनता का कहना है कि यहां गरीबों की कोई नहीं सुनता नही,
जब माधवपुर गांव दैनिक अवध की आवाज के संवाददाता सुधीर अवस्थी वंहा पहुंचे तो ग्रामीण जनता एवं गरीब जनता का दर्द सामने झलकने लगा। अपना अपना दुख प्रकट करने लगे। संवाददाता सुधीर अवस्थी ने तत्काल ग्राम प्रधान से बात की तो ग्राम प्रधान ने गांव की गलियों को सुधरवाने की बात कही। ग्रामीणों ने योगी सरकार को लेकर आशा जताई थी कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन प्रधान ने कोई भी विकाश नही किया। अब देखना है योगी सरकार में भी ग्रामीण जनता को ऐसी समस्याओं का सामना कब तक करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *