Home > अवध क्षेत्र > धारा 370 की समाप्ति पर भाजपाइयों ने सांसद के साथ मनाया जश्न ।

धारा 370 की समाप्ति पर भाजपाइयों ने सांसद के साथ मनाया जश्न ।

कानपुर। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर भाजपाइयों ने शनिवार को चावला मार्केट चौराहा गोविंद नगर में जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी भी की। संसद द्वारा धारा 370 को समाप्त किए जाने के पश्चात सांसद सत्यदेव पचौरी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र लौटे। भाजपाइयों ने चावला मार्केट चौराहा पर कानपुर शहर सांसद द्वारा भी धारा 370 को समाप्त किए जाने का समर्थन किए जाने पर उनका जोरदार स्वागत का कार्यक्रम रखा था ।भाजपाइयों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे का जोरदार उद्घोष करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया ।इस अवसर पर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा एक राष्ट्र एक जन की संकल्पना को साकार करने का प्रयास किया है ।धारा 370 भारत को बाँट रही थी। धारा 370 के कारण जम्मू कश्मीर का समुचित विकास नही हो पा रहा था। भारत सरकार जो कानून देश के नागरिकों की तरक्की व विकास के लिए बनाती थी वह वहां लागू नहीं होते थे ।इस धारा के कारण ही भारत का कोई नागरिक जम्मू कश्मीर में जमीन नही खरीद सकता था आज वह सारी बाधाएं पार हो गई है।अब जम्मू कश्मीर का अलग झंडा नही रहेगा अब सिर्फ तिरंगा लहराएगा । उन्होंने कहा कि हम लोगों को जाति व धर्म में नहीं बाटते। सबका साथ सबका विकास हमारा नारा नहीं बल्कि हमारा संकल्प है और इसी संकल्प के आधार पर कश्मीर का विकास होगा। इस संकल्प के आधार पर कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा। इसी संकल्प के आधार पर कश्मीर में पर्यटन बड़े उद्योग के रूप में विकसित होगा ।जो हमारे धार्मिक स्थल है वह पर्यटन के रूप में विकसित होंगे ।अब अमरनाथ व वैष्णो देवी यात्रा में कोई बाधा नहीं होगी ।मोदी जी ने 2019 का जब घोषणा पत्र जारी किया तो उसके साथ उनका उसका संकल्प था कि धारा 370 को समाप्त करेंगे ।उन्होंने कहा कि जब लोकसभा ने इस धारा को समाप्त करने वाला बिल पास किया तो सुषमा जी ने ट्वीट कर लिखा था कि वे इस क्षण के लिए ही जिंदा है यानि कि उनका जो संकल्प था वह पूरा हुआ उन्होंने कहा कि यह केवल उन्हीं का ही नहीं बल्कि 130 करोड़ लोगों का संकल्प था । कार्यक्रम का संयोजन व संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद नवीन पंडित ने किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता ,पूर्व मंत्री बालचंद मिश्रा ,विधायक महेश त्रिवेदी,, पूर्व जिला अध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित प्रकाश वीर आर्य,राजेश श्रीवास्तव ,राजेंद्र सिंह जिंद्दी, अनीता दीक्षित. अनीता सिंह. शम्मी भल्ला .धर्मेंद्र राय,देवेंद्र सब्बरवाल. रघुराज शरण गुप्ता आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *