Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा पीड़ित परिवार के लिये बने मसीहा

अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा पीड़ित परिवार के लिये बने मसीहा

अम्बिकानन्द त्रिपाठी

अयोध्या। कोविड-19 महामारी के दौर में अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पीड़ित परिवार की मसीहा बनकर मदद की. मुस्तफाबाद बड़ागांव सुहावल तहसील, अयोध्या निवासी काशी कमल ने अपने बच्चों आयुष और पीयूष चौरसिया के कान का कोकलियर इंप्लांट्स( सीआई) शल्य चिकित्सा से प्रत्यारोपित कराया था जिसमें न्यूरो प्रॉस्टेटिक डिवाइस होती है जिसमें सेल भी लगते हैं जिसके सेल लगभग 10 दिन से खत्म हो चुके थे परिवार परेशान था सेल यहां कहीं मिल नहीं रहा था, परिवार ने अपने बच्चे का ऑपरेशन दिल्ली में जुलाई माह में कराया था। काशी कमल ने अपने 1 बच्चे का ऑपरेशन 17 जुलाई को सफदरजंग अस्पताल और दूसरे बच्चे का ऑपरेशन 18 जुलाई को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कराया था इसलिए उसे यह सेल यहां नहीं उपलब्ध हो पा रहा था और कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली में लॉक डाउन हो गया उसी में परिवार अपने गांव आ गया था, उसने अपनी समस्या 29 मार्च 2020 को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के संज्ञान में लाई और अनुज कुमार झा ने उसे आश्वासन दिया कि आप परेशान मत हो आपका सेल आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा। अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने स्तर से दिल्ली से 4 अप्रैल को सेल मंगा कर पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया। जिलाधिकारी सेल को अधिक मात्रा में उपलब्ध कराना चाह रहे थे परंतु यह सेल जर्मनी से आता है जो ज्यादा मात्रा में उपलब्ध ना होने के कारण अधिक नहीं मिल सका, परंतु पीड़ित परिवार को उसकी तत्कालिक समस्या से उसे निजात मिली। परिवार के मुखिया से बात होने पर बताया कि एक मशीन में 2 सेल लगते हैं जो लगभग 14 से 18 घंटे ही चलता है। अयोध्या जिलाधिकारी की तारीफ करते हुए मुखिया ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी साहब अधिक मात्रा में उपलब्ध कराना चाह रहे थे परंतु वहां उपलब्ध ना होने के कारण एक ही पैकेट सेल मिल पाया है जिसमें लगभग 60 सेल होते हैं। अयोध्या जिलाधिकारी के प्रति वह व्यक्ति बार-बार आभार व्यक्त कर रहा था। अयोध्या जिलाधिकारी का व्यवहार इतना साधारण है कि उनसे जिले का आम और खास हर आदमी किसी समय कहीं पर भी मिल सकता है। इस विषम परिस्थिति में भी अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा आमजन के प्रति अति संवेदनशील है वह अपने जिले के प्रत्येक छोटी से छोटी समस्या पर खुद नजर रख रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि आज तक अयोध्या जिले में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है और जो भी इस दौरान बाहर से आए हैं उन्हें लॉक डाउन का पालन करते हुए गांव या शहर के बाहर कॉलेजों में रोककर क्वॉरेंटाइन कराया हुआ है। जिसमें जिले की जनता भी उनको कोआपरेट कर उनकी बात का अनुसरण कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *