Home > अवध क्षेत्र > किसानों के हित में आवाज बुलंद करने पर मिलती हैं जान से मारने देने की धमकियां । शिव प्रकाश सिंह ।

किसानों के हित में आवाज बुलंद करने पर मिलती हैं जान से मारने देने की धमकियां । शिव प्रकाश सिंह ।

सीतापुर। शहीद पार्क लालबाग में किसान मंच की मासिक बैठक को करते हुए बताया कि किसानों की आवाज बुलंद करने पर मिलती है जान से मारने की धमकियां किसान मंच जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र को मिलती है जान से मार देने की धमकियां इस बात का प्रमाण है कि वर्तमान में समाज हित में सेवा कार्य करने में स्वयं जान को निछावर करना पड़ रहा है शासन और प्रशासन की अनदेखी कार्यवाही से समय पर कार्यवाही ना होने से इस सोच का बढ़ावा देना है । सत्ता पक्ष के विधायक थानों में पिटे जा रहे हैं फिर आम आदमी की क्या बात क्या होगी । यह सभी को पता है । किसान मंच जिला संयोजक मिस्र ने कहा गन्ना किसानों को बकाया भुगतान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौदह दिनों में भुगतान का वादा अब किसानों को छलावा दिखाई पड़ता है।आखिर ऐसा क्या है जो शासन मिल तंत्र के सामने नतमस्तक है । बैठक को सम्बोधित करते हुए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोभा लोधी ने कहा हर सड़को पर दयनीय दशा में तड़प रही गौ माताओ की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा देहात क्षेत्रों में किसानों की फसलें हो रही बर्बाद चौबीस घंटे किसान अपनी अपनी फसलों की करते हैं रखवाली फिर भी किसान है परेशान । गोशाला निर्माण के बाद भी उनके प्रबन्ध की व्यवस्था खराब होने के कारण स्थिति बहुत ही दैनीय है । किसान मंच के सभी सदस्यों ने एक जुट हो कर संगठन की आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि हम किसानों की लड़ाई में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ है और रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *