Home > अवध क्षेत्र > तंबौर कस्बे की बेटी का बिहार लोक सेवा आयोग में अध्यापिका के पद पर हुआ चयन

तंबौर कस्बे की बेटी का बिहार लोक सेवा आयोग में अध्यापिका के पद पर हुआ चयन

सीतापुर। तंबौर सीतापुर , सच्ची लगन और जुनून के द्वारा इस संसार मे कुछ भी प्राप्त कर लेना असंभव नही है। यह बात सच साबित किया है क़स्बा तंबौर निवासी सलिहा खातून ने ।इनका चयन बिहार लोक सेवा आयोग फेश 2 में एक अध्यापिका के पद पर हुआ है सलिहा खातून के चयन से पूरा क़स्बा गर्व महसूस कर रहा है । बताते चले कि सलिहा खातून की प्राथमिक शिक्षा क़स्बे के मदरसा ज़ियाउल उलूम निस्वा से प्राप्त किया है ,हाई स्कूल सकुन्तला देवी इंटर कॉलेज से,इंटर मीडिएट मुस्लिम इंटर कॉलेज तंबौर से,ग्रेजुएशन H.M.H.डिग्री कॉलेज लहरपुर और बी0 एड0 कृष्ण पाल सिंह पी जी कॉलेज तंबौर से किया । अपनी मेहनत और लगन से वर्ष 2023 में U.G.C.NET पास किया यही इनका शैक्षिक सफर आज बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एक अध्यापिका बनकर क़स्बे को गौरवान्वित कर रहा है। अवध की आवाज दैनिक समाचार पत्र परिवार की तरफ से सलिहा खातून को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *