Home > अवध क्षेत्र > यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द संचालित होगी नई ट्रेने

यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द संचालित होगी नई ट्रेने

कानपुर नगर | अब यात्रियों को जल्द ही यात्रा के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तीन जोडी ट्रेने और मुहैया करायी जायेगी, जिनका रूट तय होने के साथ ही संचालन की औपचारिक अनुमति मिल जायेगी, क्योंकि लंबे समय से कानपुर मुंबई तथा दक्षिण भारत की ओर ट्रेनों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। हलाकिं वर्तमान में सेंट्रल स्टेशन से 40 होडी ट्रेने संचालित की जा रही है। बताया जाता है कि ट्रेनो के रख-रखाव व्यवस्था पुख्ता न होने पर यह मुददा लटका हुआ था। स्टेशन डायरेक्टर सुधांशु शेखर उपाध्याय द्वारा इस विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रस्तावित रूटों पर तीन ट्रेन पुणे के लिए है और सभी साप्ताहिक है वहीं तीन ट्रेन बंगलुरू के लिए यह भी साप्ताहिक है तथा तीन ट्रेन इंदौर के लिए साप्ताहिक है। वहीं उन्नीस ट्रेने मुंबई जिसमें तीन दैनिक है तथा तीस ट्रेन भोपाल के लिए है जिसमें तीन दैनिक है। उन्होने बताया कि जल्द ही कानपुर से तीन नई ट्रेनो का संचालन किया जायेगा जिसपर चर्चा की जा रही है, यह नई ट्रेन किन रूट पर संचालित होगी इसका निर्णय नही हो सका है वहीं मुम्बई के रूट पर अत्याधिक लोड होने के कारण यह ट्रेन इस रूट के लिए ठीक होगी जबकि दक्षिण भारत की के लिए भी ट्रेन की मांग है वहीं कानपुर से बरेली इंटरसिटी सवा पर भी विचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *