Home > अवध क्षेत्र > वाह रे कानपुर पुलिस, शासन के आदेशों को ठेंगे पर रखती कानपुर के थाना बाबूपुरवा की पुलिस

वाह रे कानपुर पुलिस, शासन के आदेशों को ठेंगे पर रखती कानपुर के थाना बाबूपुरवा की पुलिस

कानपुर प्रेस क्लब चला रहा थाना बाबू पुरवा

कानपुर। कानपुर के थाना बाबूपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर बने झकरकटी बस अड्डे पर चौथे स्तंभ की आड़ में कुछ पत्रकार और पुलिस की मिलीभगत से चल रहा अवैध व्यापार। करोना जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए शासन ने जहां प्रशासन को सख्त आदेश दिया और सख्ती बरतने का आदेश दिया वहीं नई क्षेत्र की पुलिस और कानपुर प्रेस क्लब के पत्रकार चंदन ठाकुर स्वर्णिम चतुर्वेदी, मनोज यादव, दीपक शर्मा , जैदअंसारी अन्यसाथियों के साथ लाक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए झकरकटी बस अड्डे पर अवैध चाय की दुकान नाश्ते की दुकान ऑटो टैक्सी स्टैंड चला रहे ।
जब कोई अन्य संगठन का पत्रकार सच को उजागर करने झकरकटी बस अड्डे पहुंचता है तो वही कानपुर प्रेस क्लब की ओर से सच को उजागर करने वाले पत्रकार पर झूठी खबरें चलाकर पुलिस से मिलकर फर्जी मुकदमा लिखाया जाता है
*क्या सच को उजागर करना एक अपराध है*
*थाना बाबू पुरवा बना कानपुर प्रेस क्लब की कमाई का अड्डा*
देखना यह है कानपुर में कमिश्नरी लागू होने के बावजूद झकरकटी बस अड्डे पर अवैध दुकानें और अवैध ऑटो टैक्सी स्टैंड स्वचालित रहेगा। या प्रशासन इन सभी संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा।
जिस पत्रकार के खिलाफ पुलिस और पत्रकार द्वारा झूठी खबरें चलाई गई है उसकी की सच्ची दास्तां अपने चैनल के माध्यम से एक वीडियो के जरिए सच को उजागर कर रहा हूं। किस प्रकार पुलिस कर्मी चाय पी रहे पत्रकार को घसीटते हुए बस अड्डे के अन्दर ले गयाऔर वीडियो एडिट कर जनता को गुमराह कर झुटी ख़बर चलाई और पुलिस कर्मी खुद मास्क नही लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *