Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में घोषित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण कार्य शुरू

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में घोषित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण कार्य शुरू

अयोध्या | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर निर्माण योजना को पंख लग गए हैं | जिसका सारा श्रेय वरिष्ठ पत्रकार भाई महेन्द्र त्रिपाठी जी को जाता है जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर की स्थापना करवाने में सफलता हासिल की | इसके लिए सैकड़ों बार योगी जी से मिले अौर ज्ञापन सौंपा, जिसका परिणाम आखिर अयोध्या के समस्त पत्रकारों को देखने को मिला जिससे बुधवार 21 अगस्त को इस योजना पर वैदिक मंत्रोचार के बीच हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ कार्य प्रारंभ हुआ |अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहा के करीब स्थित प्रस्तावित भूमि पर प्रेस क्लब अयोध्या के सदस्यों की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अजय शुक्ल ने मीडिया सेन्टर का कार्य प्रारंभ कराया | बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर निर्माण की घोषणा की थी | जिसके लिए धनराशि भी अवमुक्त की जा चुकी है अब योजना पर काम शुरू हुआ है . बुधवार को कार्य प्रारंभ होने से पहले अयोध्या के प्रमुख संतों में दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास ,तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास, सहित प्रेस क्लब अयोध्या के सदस्यों में प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ,संरक्षक हरिशंकर सफरी वाला, महासचिव पुनीत मिश्र ,सचिव केवी शुक्ल ,संयुक्त सचिव अनूप कुमार ,सदस्य अमित कुमार ,अजय कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया | जिसके बाद वैदिक मंत्रोचार के बीच अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के लिए प्रस्तावित भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *