Home > अवध क्षेत्र > उन्नत प्रमाणन कार्यक्रम के तहत संचालित किया जायेगा कोर्स

उन्नत प्रमाणन कार्यक्रम के तहत संचालित किया जायेगा कोर्स

कानपुर नगर |साइबर सिक्योरिटी तथा साइबर डिफेंस में उन्नत प्रमाणन कार्यक्रम के तहत आईआईटी द्वारा कोर्स का संचालन किया
जायेगा। यह एडवांस कोर्स बहुत जल्द आईआईटी में शुरू होने जा रहा है। इस कोर्स के तहत आईआईटी से जुडे लोगे के अलावा कम्पनी के प्रोफेसर तथा इंजीनियरिंग पासआउट व साइबर सुरक्षा में रूचि रखने वाले बाहरी युवा भी कार्य का अध्ययन कर सकेंगे। साइबर सिक्योरिटी का एडवांस कोर्स बहुत जल्द आईआईटी में शुरू होने वाला है, जिसकी तैयारी आईआईटी ने कर ली है। बताया जाता है। कि साइबर अटैक से सम्बन्धित इस कोर्स में साइबर अटैक की सभी जानकारी देने वाले विषयों को पढाया जायेगा। यह कोर्स एड-टेक फर्म टैलेंट स्प्रिंट के साथ मिलकर किया जायेगा। कार्यक्रम निदेशक व कंप्यूटर सांइंस एंड इंजीनियरिग प्रो0 संदीप शुक्ला का कहना है। कि पेशेवर इंजीनियर, साइबर सुरक्षा के साथ साथ वित्त, बैंक व आईटी क्षेत्र में काम कर रहे पेशेवरो को इस कोर्स के तहत प्रशिक्षत किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस कोर्स की अवधि 6 माह की होगी तथा इस कोर्स के उपरान्त युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *