Home > अवध क्षेत्र > टूरिस्ट बसों द्वारा अवैध माल ढुलाई से सम्बन्ध में परिवहन अधिकारी को ज्ञापन

टूरिस्ट बसों द्वारा अवैध माल ढुलाई से सम्बन्ध में परिवहन अधिकारी को ज्ञापन

तत्काल पूर्व में दिये गये आदेशा पर अमल में लाये जाने का किया आग्रह
कानपुर नगर | यू0पी0 युवा ट्रांसपोर्टस एसो0 द्वारा टूरिस्ट बसो द्वारा माल की अवैध ढुलाई के सम्बन्ध में उप परिवहन आयुक्त से एक प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में भेंट की तथा उन्हे ज्ञाप सौंपते हुए कहा कि 20 सितम्बर को परिवहन आयुक्त उ0प्र0 को उपरोक्त विषय में एक ज्ञापन दिया गया था जिसमें उन्होने समस्या को संज्ञान में लेने के आदेश दिये थे। कहा टूरिस्ट बसों की सवारियों के साथ जानमाल का खिलवाड हो रहा है और मोटर यान अधिनियम 1988 को ताक पर रखते हुए माल ढुलाई के पर्मिट के बिना प्रदेश सरकार को भारी छति पहुंचायी जा रही है। इन बसों द्वारा माल की अवैध ढुलाई की जा रही है। जिसपर तत्काल रोक लगाने केे लिए आदेशित किया गया था। श्याम शुक्ला ने बताया आयुक्त महोदय ने पाॅइंट संख्या 1 व 2 में कमुछ बस ओपेराटर्स के नाम व उनकी ईवे बिल सिस्टम की ट्रांसपोर्ट आईडी नामांकित की गयी तथा पाॅइंट 3 में इन आईडी पर बनाए गऐ विभिन्न इवे बिल र्पाअ बीप र जो वाहन संख्या अंकित है उनका विवरण जीएसटी विभाग से मांगने के लिए आदेशित किया गया, ताकि ये साबित हो जाये कि माल की ढुलाई बसों द्वारा की गयी है, जिसके पास माल ढुलाई का कोई परमिट नही है तथा इससे सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक बताते हुए कहा कि इससे बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की भी संभावनाये बढ जाती है। यूपी युवा ट्रांसपोर्ट एसो0 के सभी पदाधिकारियों ने इस शासन आदेश के कडाई के साथ शीघ्र अनुपालन का आग्रह कियाह। इस अवसर पर सौरभ सक्सेना, लवी गांधी, माधव भल्ला, अजय गुप्ता, आदित्य तिवाररी, ंसतोष शुक्ला, उमाशंकर, इनद्रपाल सिंह, चेतन कत्याल, सौरभपुरी, अमरजीत ंिसह, गौरव जैन, अशोक अरोरा, अमर गुप्ता, परविन्दर सिंह, हिंमाशू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *