Home > अवध क्षेत्र > शिवराजपुर से लापता महिला जिसके पास 2 महीने का बच्चा था,चौकी प्रभारी गणेश तिवारी की सूझबूझ से लापता महिला एवं बच्चे को उसके परिवार के सुपुर्द किया गया

शिवराजपुर से लापता महिला जिसके पास 2 महीने का बच्चा था,चौकी प्रभारी गणेश तिवारी की सूझबूझ से लापता महिला एवं बच्चे को उसके परिवार के सुपुर्द किया गया

कानपुर |अपनी कार्यप्रणाली से कल्याणपुर थाना क्षेत्र वासियों के बीच में चर्चा का विषय बने आवास विकास 3 चौकी प्रभारी गणेश तिवारी अपराधियों में खौफ एवं क्षेत्र वासियों के बीच समाज सेवा,सुरक्षा के लिए जाने जाते हैं आवास विकास 3 चौकी प्रभारी।वही विगत कई दिनों से क्षेत्रवासियों में समाज सेवा की छवि के क्रम में आज दिनांक 19/821 श्रीमती अनीता पत्नी राजकुमार निवासी बिहटा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर जिनके पास 2 माह का बच्चा था वह पनकी नहर के पास बैठी मिली थी 112 नंबर की सूचना पर आने पर बताया गया कि यह महिला खो गई है गई है तथा अपना पता नहीं बता पा रही है जिसके घर पर भिजवाया जाए इस सूचना पर चौकी प्रभारी आवास विकास श्री गणेश तिवारी और उनकी टीम के सदस्य पनकी नहर पर बैठी महिला के पास गए और उसे समझा-बुझाकर चौकी आवास विकास 3 लाए काफी देर से पूछताछ करने पर उसने अपने भाई का नाम राम गोपाल पुत्र नन्हे लाल निवासी कपूरपुर थाना रूरा जिला कानपुर देहात बताई जिसके आधार पर मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्राम कपूरपुर के ग्राम के प्रधान जी से संपर्क किया गया और उनके भाई को सूचना देने के लिए बताया गया जिसके आधार पर उनके भाई श्री राम गोपाल उपरोक्त चौकी विकास आवास विकास थाना कल्याणपुर आए जिन्हें उनकी बहन को सकुशल 2 माह के बच्चे के साथ सुपुर्द किया गया अपने भाई को देखकर महिला की आंखों में तथा उसके भाई के आंखों में आंसू और इन लोगों ने पुलिस का बहुत आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया पुलिस द्वारा की गई उच्च स्तर के सूझबूझ की कार्रवाई से एक गुमशुदा महिला एवं उसका 2 महीने का बच्चा सकुशल अपने परिवार वालों के साथ चली गई पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा आम जनमानस तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा की गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *