Home > अवध क्षेत्र > लिखित शिकायत पर भी नही सुनते ब्लॉक स्तर के अधिकारी, सचिव करते अपने मनमाफिक कार्य

लिखित शिकायत पर भी नही सुनते ब्लॉक स्तर के अधिकारी, सचिव करते अपने मनमाफिक कार्य

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सिधौली-सीतापुर | विकास खंड सिधौली अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया मे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अधूरा पडा है। आज तक टाइल्स व सीट्स भी ज्यो की त्यो पडी है, भुगतान हो गए कार्य पूरा नही हुआ। बस बाहर से रंगाई पुताई करा कर पैसा निकाल लिए है। जबकि सामुदायिक शौचालय टाइल्स व वाटर सप्लाई का भुगतान दिसम्बर माह मे किया जा चुका है।ग्राम पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार द्वारा सामुदायिक शौचालय रखरखाव हेतु जय दुर्गा स्वयं सहायता समूह 14/08/2021 को भुगतान कर दिया है। शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नही तो रखरखाव किसका और कैसे । ब्लॉक स्तर के अधिकारी संबंधित सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नही करते है। 5 अगस्त को ग्रामीणों से कोटेदार सुरेंद्र कुमार के यहा सादी कार्यवाई रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा रहे थे। ग्राम पंचायत सदस्य ने सादी कार्यवाई रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से मना किया तो सचिव ने कार्यवाई रजिस्टर हाथ से छीन लिए और बोले हस्ताक्षर नही करना है फोटो नही ले सकते है।जिसकी शिकायत फोन पर एडीओ पंचायत सिधौली से की गई। इसके बाद बीडीओ सिधौली से मौखिक शिकायत कर, लिखित शिकायत एडीओ पंचायत के नाम कार्यालय खंड विकास अधिकारी सिधौली-सीतापुर मे ग्राम पंचायत सदस्य सत्यपाल सिंह के द्वारा दी गई। लेकिन आज दिनांक तक कोई ठोस कार्रवाई सबंधित के खिलाफ नही हुई है। ब्लॉक स्तर के अधिकारीगणों पर खबर का भी असर नही होता है। अब देखना यह है कि सबंधित पर जिलाधिकारी महोदय संज्ञान लेते है य नही। ब्लॉक स्तर अधिकारीगण सुनते नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *