Home > अवध क्षेत्र > सनातन टैक्नोफयर 2019 का आयोजन

सनातन टैक्नोफयर 2019 का आयोजन

कानपुर नगर के 25 स्कूलो से 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने की भागीदारी
कानपुर नगर | श्री सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर कौशलपुरी में सनातन टैक्नोफैयर 2019 महामेला का शुभारम्भ हुआ, जिमसें विधालय संरक्षक विनोद खन्ना, सभापति सुरिंदर धवन, प्रबन्धक राजीव सोनी, कोषाध्यक्ष विनय अजमानी, सभा प्रधान सुभाष मक्कड, कुंज बिहारी व प्रधानाचार्या शोभादास ने सभी अभ्यागतो का स्वागत किया।महामेले में कानपुर नगर के 25 विधालयों के 249 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो0 समीर खांडेकर तथा निर्णायक मंडल में विनोद विश्वकर्मा व सुमन शर्मा के साथ पूर्व विधालय के मेधावी छात्र शामिल रहे। इस दौरान 15 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ड्रोडट आर्ट मुख्य आकर्षण रोबोट की प्रतियोगिता रही वहीं वाद-विवाद प्रतियागिता तथा वर्ग पहेली जो विश्व स्तर पर आधारित थी आयोजित की गयी। सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गये। कार्यक्रम का संचान एवं प्रंबध छात्र-छात्राओं के हाथों में था। अंत में परिणामें की उदघोषण के साथ विजयी छात्र-छात्राओं को ट्राॅफी प्रदान की गयी तथा सहभािगता प्रमाणपत्र प्रदान किए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *