Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > देना के स्मार्ट क्लास को दान में मिला इर्न्वटर

देना के स्मार्ट क्लास को दान में मिला इर्न्वटर

शिक्षा इन्सानी जीवन का सबसे महत्पूर्ण गहना : शोभित टण्डन
सीतापुर। शिक्षा इन्सानी जीवन का सबसे महत्पूर्ण गहना है। जो शख्स भी इस गहने विभूषित है, वह श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम की ओर अग्रसर है। यह बात पूर्व माध्यमिक विद्यालय देना में आज मनाये गए हैपी शनिवार के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी शोभित टण्डन ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा लेना और देना दोनों ही पुण्य के कार्य हैं। इस काम में जो लोग भी मददगार साबित होते हैं, वे निःसन्देह समाज के सबसे अच्छे काम के उत्थान में स्तम्भ का कार्य करते हैं। मुख्सय अतिथि शोभित टण्डन ने इस अवसर पर श्री बृजेश्वरनाथ मन्दिर ट्रस्ट सीतापुर की ओर से विद्यालय के स्मार्ट कक्षा में दान स्वरूप स्थापित कराये गए इर्न्वटर का उद्घाटन भी किया और आश्वस्त किया कि आवश्यक होने पर वे सदैव विद्यालय के बच्चों के हितार्थ कार्य करते रहेंगे। विद्यालय प्रधानाध्यापक खुश्तर रहमान खाँ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा समाज की धुरी का काम करती है। यह बुनियादी शिक्षा है जाहिर है जिस इमारत की बुनियाद मजबूत होगी वह इमारत मजबूत भी होगी और खूबसूरत भी। उन्होने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय देना इसी विश्वास के साथ बेहतर तालीम देने का लगातार सफल प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शोभित टण्डन व कार्यक्रमाध्यक्ष ग्राम प्रधान राम भरोसे के करकमलों से कक्षा 6 के सभी बच्चों को एक-एक गणित किट वितरित की गई जिसमें ज्यामेट्री बॉक्स, कापी, पेन्सिल, रबर, कटर और पेन शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान रामभरोसे ने कहा कि शिक्षा विहीन व्यक्ति का जीवन महत्वहीन होता है। शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिसके सहारे इन्सान फर्श से अर्श तक का सफर तय कर लेता है। देना का यह विद्यालय खूबसूरती के साथ अपनी मंजिल तय कर रहा है। यहाँ स्थापित स्मार्ट क्लास में बच्चों को सीखने में बहुत मजा आ रहा है। संकुल प्रभारी सीपी सिंह ने बृजेश्वरनाथ मन्दिर ट्रस्ट की ओर से विद्यालय को दान स्वरूप प्राप्त इन्वर्टर के लिये शोभित टण्डन को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि विद्यालय नित नई ऊँचाईयों की ओर अग्रसर है। इस काम में समाज का भी भरपूर योगदान प्राप्त हो रहा है। बच्चे प्रफुल्लित मुद्रा में प्रसन्नचित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षक परवेज अख्तर अय्यूबी, किरन अवस्थी, अनुदेशक कामिनी राजवंशी, नीलम, प्रीतीपाल, ग्रामवासी घनश्याम, आशीष कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *