Home > अवध क्षेत्र > समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व मे हुआ भोजन वितरण कार्य

समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व मे हुआ भोजन वितरण कार्य

कानपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते गरीब, असहाय व जरूरतमंदो की मदद का कार्य करने वाली समाजवादी पार्टी की महिला नेता लगातार कार्य कर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही है, काश आज भारत देश मे ऐसे सभी राजनेता हो जाये तो कोई भूखा नही रहेगा।
समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व मे सोमवार को अनाथालय, राहगीर, रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर भूख से लड़ रहे लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार कोई ना भूखा रहने पाए कोई ना भूखा सोने पाए समाजवादी रसोई के द्वारा किया जा रहा है! जहां एक तरफ पूरा देश मे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केवल आश्वासन दे रही है दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के लोग गरीबों का पेट भरने का कार्य कर रही हैं! उज़मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि अगर किसी इंसान का पेट भर दिया जाए तो उसे ईश्वर खुश होता है। समाजवादी पार्टी समाज को जोड़कर चलने वाली पार्टी है, जो केवल अपने कार्यों पर विश्वास रखती है। कानपुर नगर मे कोई भूखा न रहे, इसी उद्देश्य से रसोई का प्रारंभ किया है।
इस अवसर पर महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कवलजीत सिंह मानू, हाजी हसन सोलंकी, हांजी ऐहसन सोलंकी, मुमताज मंसूरी अयाज खान,मो0तारिक़,आसिफ शाह,एजाज़ शाह,जावेद इंनोवा,आदि लोग उपस्थित रहे।
अवध की आवाज हिंदी दैनिक्षक समाचार पत्र लखनऊ से प्रकाशित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *