Home > अवध क्षेत्र > रनियां में बनेगा एलीवेटेड हाईवे

रनियां में बनेगा एलीवेटेड हाईवे

कानपुर नगर, आये दिन होने वाली दुघर्टनाओं का मुख्य स्थान बन चुके रनिया हाईवे क्षे में अब जल्द ही सिक्सलेन का एलीवेटेड हाईवे बनाया जायेा। एनएचएआई ने यहां पर एलीवेटेड हाईवे के साथ सर्विस लेन बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया ताकि यहां पर आए दिन होने वाले हादसों को रोका जा सके। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो रनियां कस्बे से होकर गुजरता है। आबादी वाले इस इलाके में इस हाईवे पर आये दिन दुघर्टनाये होती रहती है। इन सडक हादसों में अभी तक न जाने कितने लोगों की जान जाती रही है। हाईवे पर बने अवैध कट से बाइक सवार या पैदल राहगीर तेज रफ्तार भारी वाहनो की चपेट में आ जाते है। एक साल में ही लगभग 72 हादसे हुए है। तीन महा पहले ही एक तरेज रफ्तार ट्रक एक इमारत में घुस गया था, जिसमें एक की मौत हो गयी थी और सात लोग घायल हो गये थे। स्कि लेन का यह एलीवेटेड हाईवे 122 करोड में बनकर तैयार होगा। हाईवे के समानांतर दोनो तरफ सर्विसलेन भी बनायी जायेगी, जिससे कस्बे के लोगों को आवागमन में परेशानी नही होगी। इसके लिए निर्माण एजेंसी ने हाईवे की जद में आ रही जगह को ााली कराने के लिए हर इमारत और दुकान पर निशान लगाकर 9 से 10 मीटर तक जगह खाली कराने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *