Home > अवध क्षेत्र > अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी अन्तरा व छाया की सुविधा

अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी अन्तरा व छाया की सुविधा

हरदोई, । अन्तरा इंजेक्शन और छाया गर्भनिरोधक गोलियों की उपलब्धता अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक ही थी लेकिन अब यह सुविधा जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी मिल सकेगी | यह जानकारी परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डा. स्वामी दयाल ने दी । डा. दयाल ने बताया- अंतरा और छाया गर्भनिरोधक गोलियां महिलाओं द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं | इनको हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इसलिए उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि इनकी पहुँच अधिक से अधिक महिलाओं तक हो सके | लाभार्थी महिलाओं का अन्तरा केयरर्लाइन में पंजीकरण होगा, जहाँ से समय-समय पर उनकी काउंसलिंग भी होती रहेगी |
नोडल अधिकारी ने बताया – जिले में कुल 164 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं जहाँ पर अंतरा और छाया टेबलेट उपलब्ध कराने के निर्देश शासन ने दिए हैं | अभी वर्तमान में 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इनका वितरण शुरू हो गया है | सितम्बर माह से सभी केन्द्रों पर इसका वितरण शुरू हो जायेगा | लाभार्थी महिलाएं टोल फ्री अंतरा केयर लाइन नम्बर 1800-103-3044 पर अपना पंजीकरण कराएंगी | जहां से उन्हें समय समय पर परामर्श दिया जाता रहेगा | इस टोल फ्री नम्बर से महिलायें घर बैठे अपने सवालों के जवाब पा सकती हैं |
क्या है अंतरा इन्जेशन ?
अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ से बचने के लिए तीन माह में एक बार लगाया जाता है | इसके लगाने से पहले इस बात की जाँच अवश्य होती है कि महिला कहीं गर्भवती तो नहीं है | इसका असर लगभग चार माह तक रहता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *