Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > अलवर की घटना पर प्रकट किया रोष, राष्ट्रपति को ज्ञापन

अलवर की घटना पर प्रकट किया रोष, राष्ट्रपति को ज्ञापन

कानपुर नगर, अलवर में दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार तथाउसके पति के साथ मारपीट कर उसका विडियों सोशल मीडिया में डाले जाने की घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए भारत की नौजवान सभा के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। नौजवानसभा के पदाधिकारियों ने कहा कि एक तरफ महिलाओं के साशक्तिकरण की बात राजय और केन्द्र सरकदार करती है लेकिन वास्तविकता यह है कि समाज में महिलाये कहीं भी सुरक्षित नही है और पूरे देश में बडे पैमाने पर महिलाओं के साथ व्यवचार की घटनाये बढ रही है। वहीं प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशास ऐसी घटनाओं को दबाने में जुटा रहात है। मांग करते हुए कहा कि अलवर में हुए दलित महिला के साथ अपराध के दोषियों को चिन्हित कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चालाया जाये तथा दोषी पुलिस अफसरो को भी सजा दी जाये। कहा कडी कार्यवाही केंद्र व राजय सरकार कर क्योंकि देर से किया गया न्याय, न्याय नही हेाता। इस अवसर पर चमन खन्ना, महबूब आलम, अमित केसरवानी, अरविन्द गुप्ता, हिमांशु, अति शुक्ला, आनन्द गौतम, प्रेम वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *