Home > अवध क्षेत्र > प्रवासी श्रमिको के खाते में भेजी गई निर्धारित धनराशि

प्रवासी श्रमिको के खाते में भेजी गई निर्धारित धनराशि

कुछ श्रमिको का खाता नंबर गलत होने पर नही पहुँच पाई धनराशि

कन्नौज। शनिवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई डिस्टिक लैब से 16 बैचों में पंजीकृत कुल 9691 प्रवासी श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित ₹1000 की धनराशि संबंधित व्यक्तियों के खाते में कुल 96 लाख 91 हज़ार रुपये की धनराशि भेजी गई। उन्होंने बताया की शासन की मंशानुरूप आज अब तक कराए गए कुल 10165 पंजीकराण में से 474 श्रमिकों का डाटा एकाउंट नंबर एक होने के कारण डुप्लीकेट घोषित कर कुल 9691 श्रमिकों को उनके खातों में 1000 रुपये की धनराशि मुहैया कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत 14148 श्रमिकों को 1000 रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजी गई थी, उसके पश्चात1754 व्यक्तियों को पुनः 1000 रुपये की धनराशि मुहैया कराई गई थी ।जिसको सम्मिलित करते हुए 1754 व्यक्तियों को अभी तक 2000 दिए जा चुके हैं,कुल अभी तक 1 करोड़ 59 लाख दो हज़ार रुपये की धनराशि सभी के खातों में मुहैया कराई जा चुकी है । उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में आये कुल 7567 श्रमिकों एवं ग्रामीण क्षेत्र के 3122 श्रमिकों को 1000 रुपये की धनराशि पूर्व में मुहैया कराई गई थी। मिश्र ने बताया कि सर्वप्रथम मॉक टेस्टिंग हेति एक बैच में 5 व्यक्तियों को सर्वप्रथम पैसे खातों में भेजे गए, जिसके पश्चात सभी संबंधित खातों में पैसे जाने के पश्चात सभी डुप्लीकेट डेटा वाले नामों को छोड़ते हुए फ़ाइल फ़िल्टर कर पैसे भेज गए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश उप निदेशक कृषि को दिए कि सार्वजनिक मार्गो एवं लोक निर्माण विभग की सड़कों पर कृषकों द्वारा मक्का डाल कर सुखाई जा रही है, जिससे वाहनों में दुर्घटनाएं होने जान-माल का नुकसान हो सकता है, इसलिए जनहित में सभी जनपदवासी सार्वजनिक मार्गों पर मक्का नही डालेगा एवं यदि मक्के की वजह से किसी भी वाहन को छति पहुंचती है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित मक्का मालिक का मानते हुए संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफ़ आई आर दर्ज कराई जाएगी एवं कड़ी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर उप जिलाधिकारी तिर्वा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *