Home > अवध क्षेत्र > पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे शक्स को पकड़ा

पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे शक्स को पकड़ा

कन्नौज। लॉकडाउन में मुनाफाखोर किस कदर चांदी काट रहे हैं। इसकी बानगी कन्नौज में देखने को मिली। यहां एक सहकारी समिति के अध्यक्ष और उसके पिता डबल दाम पर शराब बेचते पकड़े गये। मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी में मोटे मुनाफे का यह खेल पकड़ में आया। सहकारी समिति के अध्यक्ष के पिता का क्वार्टर शराब की बोतल के डबल रुपये लेते हुये स्टिंग वीडियो भी बनाया गया है।
पलंग पर लेटे यह महाशय कन्नौज की सिकंदरपुर सहकारी समिति के अध्यक्ष देबू ठाकुर के पिता हैं। लॉकडाउन के बाद देबू घर से ही देशी शराब की कालाबाजारी कर रहे हैं। आसपास के शराबियों को उनका ठिकाना पता है, और पीने के शौकीन यहां आकर 65 रुपये वाली शराब के 120 से 125 रुपये चुकाकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं। हमारी टीम को जब इस गोरखधंधे की जानकारी हुई तो हम ग्राहक बनकर सहकारी समिति के अध्यक्ष के घर पहुंचे। यहां देबू की मां ने अपने पति को उठाया। उसके बाद उठे अध्यक्ष के पिता ने ज्यादा रकम लेकर घर के अंदर से शराब का पव्वा लाकर दिया। जब हमने इसकी जानकारी प्रशासनिक अफसरों को दी तो पुलिस की मदद से छापा मार उन्होंने मुनाफाखोर सहकारी समिति के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो के आधार पर हुई गिरफ्तारी में पुलिस शराब और विडियो मे दिख रहे अध्यक्ष के पिता की खोज में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *