Home > अवध क्षेत्र > पेट्रोल डीजल के मूल्यो मे अंधाधुन्ध ऐतिहासिक निरंतर वृद्धि के विरोध मे किया गया प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल के मूल्यो मे अंधाधुन्ध ऐतिहासिक निरंतर वृद्धि के विरोध मे किया गया प्रदर्शन

कानपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्यो मे अंधाधुन्ध ऐतिहासिक निरंतर वृद्धि के विरोध मे शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अब्दुल मन्नान, विधायक सोहिल अख्तर अंसारी व पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी की विशेष उपस्थिति मे नगर के अपने कार्यक्षेत्र मे चिन्हित किये गये प्रमुख पेट्रोल पम्पो के समीप कांग्रेस जनो ने युवक कांग्रेस, छात्र संगठन, महिला कांग्रेस, सेवादल, फ्रन्टल संगठनो एवं प्रकोष्ठो आदि के सामंजस्य के साथ एकत्रित होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शनो की श्रृंखला के साथ ही केन्द्रीय रुप से बड़ा चैराहा निशात सिनेमा के पास स्थित पेट्रोल पम्पो पर भारी तादात मे सम्मलित होकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ाई गई कीमते वापस हो, पेट्रोल डीजल के बढ़े मूल्य मोदी सरकार की सार्वजनिक लूट है। पेट्रोल डीजल 100 के पार कैसे चले घर व्यापार, भाजपा सरकार शर्म करो डीजल पेट्रोल के बढे़ दाम वापस लो, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम रोजगार कम बेरोजगार के बढ़ते आयाम, आदि नारो की लिखी तख्तिया लेकर कोरोना महामारी के नियमो का पालन करते हुये जोरदार प्रदर्शन किया।

      इस अवसर पर शांतिपूर्ण सांकेतिक विरोध प्रदर्शन मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि कोरोना महामारी की त्रासदी के काल मे मोदी सरकार द्वारा जहां 5 महीनो मे 43 बार पेट्रोल व डीजल के दामो को बढ़ाया गया है वहीं, पिछले 13 महीनो मे क्रमशः 25.72 और 23.93 प्रति लीटर की मूल्य वृद्धि की गई है जिसके कारण न केवल लगभग सभी घरेलू सामानो और आवश्यक वस्तुओ की कमर तोड़ महंगाई मे अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, बल्कि आम नागरिक अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोजगारी, खत्म होती नौकरियो एवं आसमान छूती कीमतो के बोझ तले दब कर त्राही-त्राही कर रहा है। जो मोदी सरकार की हर क्षेत्र मे नाकामी एवं देश के नागरिको के प्रति बरती जा रही धोखाधड़ी व विश्वासघात का परिचायक है। श्री मंसूरी ने ढपोलशंखी मोदी सरकार की जनविरोधी एवं घूर्ततापूर्ण कृत्यो का पर्दाफास करने के लिए कांग्रेसजन सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शित करने मे तत्पर रहेगे।
        प्रदर्शन मे विशेष रुप से सर्वश्री मदन मोहन शुक्ल, शंकर दत्त मिश्र, प्रमोद जायसवाल, के0के0 तिवारी, कमल जायसवाल, सिराज कुरैशी, दिलीप शुक्ला, पवन गुप्ता, हाजी वसीक, त्रिलोकी त्रिवेदी, मानेष दीक्षित, पार्षद आमोद त्रिपाठी, नूर आलम अज्जू, डा0 प्रभात मिश्रा, चन्द्रमणि मिश्र, सकलैन शेख, गुलाब कोरी, अवनीश सलूजा, नीरज द्विवेदी, रामजी दुबे, विजय त्रिवेदी, किरन गुप्ता, मो0 इदरीश, मो0 शाकिर, सुरेन्द्र तिवारी, महेन्द्र सविता, हरीश गुप्ता, अफजाल अहमद, सुरेश अग्रहरि, आकिब अंसारी, रामचन्द्र गुप्ता, इकलाख अहमद डेविड, रमाकांत मिश्र, समी इकबाल, मुकेश बाल्मीकी, सुशील तिवारी, जावेद अनवर पप्पू, अनिल गुप्ता, संजू बाजपेई, मुन्ना खां, सुधीर साहू, मो0 अकरम, आसिफ इकबाल, विजय आंनद दरियाबादी, राजेन्द्र द्विवेदी सप्पू, ऐजाज रशीद, अनवार अंसारी, अमिताभ दत्त मिश्र, फिरोज खान, नूर आलम मदनी, अफजाल अहमद चांद आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *