Home > पश्चिम उ० प्र० > नैनीताल की किन्नर समाज की गुरु जी ने यास्मीन जहां से लगाई मदद की गुहार

नैनीताल की किन्नर समाज की गुरु जी ने यास्मीन जहां से लगाई मदद की गुहार

बरेली।नारी शक्ति नारी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जहां से किन्नर समाज की गुरु सीमा ने लगाई मदद की गुहार यासमीन जहां पहुंची मदद के लिए यास्मीन जहां ने इन्स्पेक्टर जी भीमताल से की मुलाकात उन्होंने कार्यवाही k दिया आश्वाशन यासमीन जहां ने मीडिया से बातचीत में बताया की किन्नर इंसान होते हैं उनको भी तकलीफ होती है। यासमीन ने बताया कि एक बात हैरान कर देने वाली है कि जिन किन्नरों को हम अपने समाज का हिस्सा नहीं समझना चाहते बहुत से लोग ऐसे हैं जो किन्नरों को इग्नोर करते हैं नजरअंदाज करते हैं  वही किन्नरों की दुआएं और बस दुआएं से भी डरते हैं मैं पूछना चाहती हूं उस समाज से कि जो उनको इज्जत समाज में नहीं देते फिर उनकी दुआएं क्यों लेते हैं वह भी हमारी तरह इंसान हैं उनको भी दर्द होता है उन्हें भी समाज में पूरा जीने का अधिकार है किन्नर इन्हें भगवान ने बनाया है। लेकिन इसके साथ-साथ इंसान बनाया है और हम सब का समाज में कर्तव्य बनता है कि हम इन्हें अपने साथ उठाएं बैठे हैं। वह सारे अधिकार दें जो एक नॉर्मल इंसान को मिलते हैं यही सच्ची मानवता है। यासमीन जहां ने बताया मैंने अपना मन बनाया है कि मैं अपनी संस्था में किन्नर समाज के लोगों को भी जोड़ दूंगी जिससे समाज को अच्छा संदेश जाएगा। और इन लोगों को सब प्यार से देखेंगे कि ने अपने बराबर बैठाने का हक भी देंगे यही उम्मीद करती हूं मैं इनके साथ बैठने से हम छोटे नहीं होते बल्कि हमारे महान होते हैं। अल्लाह ने सब को इंसान बनाया है नहीं मीडिया से बातचीत करते हुए यासमीन ने बताया कि नैनीताल जिले की किन्नर सीमा जी की गुरु ने उनको कुछ एरिया की गद्दी सौंप दी थी सीमा खुशी-खुशी अपने चेलों के साथ उस इलाके में बधाई मांगने जाती थी इसी बीच उसकी टीम में जाने आलम उर्फ अकबर अली पिछले लगभग 1 साल से ढोलक बजाने का काम करता था और ड्राइवर की हैसियत से भी काम करता था जिसका उसे भी बधाई में से मिले पैसों में हिस्सा मिलता देती थी  लेकिन जाने आलम अकबर अली निवासी ग्राम इधर थाना बिलारी मुरादाबाद की नियत खराब हो गई और वह गुरु को आए दिन परेशान करने लगा तथा इलाका मुझे देने की बात करने लगा या इसके एवज में पांच लाख की फिरौती मांगने लगा जाने आलम क्रिमिनल रिकॉर्ड है पहले भी उसके थाने में रेप का केस दर्ज है। इस तरह से कई बार शिकायत करने पर भी उसकी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे जाने आलम और बेवफा हो गया। और आए दिन उसको डराने लगा कि या तो मुझे अपनी गद्दी दे दो या 5 लाख रुपए दो इस तरह से सीमा का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगा हर तरफ से सीमा इंसाफ की गुहार लगाने ने के बाद हार कर नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति से मदद की गुहार लगाईं और जब उसे इंसाफ नही मिला तो उसने डर के मारे अपना डेरा छोड़ दिया आए दिन सीमा को परेशान करने लगा जाना जाने आलम के हौसले इतने बुलंद हो गए उसको लगने लगा कि अब यह मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी और इस तरह आए दिन उसे धमकियां देने लगा सीमा को जब किसी से इंसाफ की उम्मीद नहीं मिली तब और मैंने अब नैनीताल पहुंची तो मुझे ज्ञात हुआ की जाने आलम काफी क्रिमिनल टाइप का है वह मुरादाबाद एक ऐसी गांव का निवासी है उसके नाम की 1 तहरीर मुरादाबाद में दूंगी मैं किन्नर सीमा जी के साथ हूं और हमेशा खड़ी रहूंगी यह लोग भी हमारी तरह इंसान हैं । आप सब से भी यही अनुरोध करूंगी कि इनको प्यार दो इनको अपने साथ उठाओ बेटा यह भी हमारी तरह ही महसूस करते हैं हमारी तरह ही इनको दर्द होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *