Home > अवध क्षेत्र > डीजल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस के द्वारा दबोचा गए

डीजल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस के द्वारा दबोचा गए

उन्नाव। रायबरेली और फतेहपुर जनपद में हाईवे किनारे या ढाबों के पास खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दबोच लिया पुलिस ने उनके पास से एक फर्जी नंबर की कार वाहनों से चोरी किए गए डीजल और अवैध तमंचे व औजार बरामद किए पकड़े गए आरोपित कानपुर व फतेहपुर क्षेत्र के निवासी हैं। बीघापुर थाना अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया कि उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पांडे टीम के साथ गुरुवार रात गस्त पर थे रावतपुर क्रॉसिंग के पास एक संदिग्ध कार को रोका गया जिसमें तीन लोग सवार थे तलाशी के दौरान कार से तीन जरीकेन में डीजल खाली जरीकेन तीन अवैध तमंचे कारतूस बरामद किए कार सवार लोग कार के कागज भी नहीं दिखा सके पुलिस के पूछताछ दौरान तीनों ने बताया कि लंबे समय से वह रायबरेली उन्नाव फतेहपुर जनपद में सड़क के किनारे व ढाबों के आसपास खड़े होने वाले ट्रैकों से डीजल चोरी करते हैं। गुरुवार को बदरका गांव के पास निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के पास खड़े एक ट्रक से डीजल चोरी किया जा रहा था तभी ट्रक का ड्राइवर जग गया जिससे उन्हें भागना पड़ा दूसरी जगह चोरी करने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस ने दबोच लिया। थाना अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से टंकी से डीजल चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस के सराहनी कार्य पर जगह-जगह चर्चा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *