Home > अवध क्षेत्र > कानपुर महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया

कानपुर महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया

कानपुर। दिनांक 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर कानपुर महानगर उत्तर के कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया।
बैठक में बताया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय से प्रेरणा लेते हुए भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन को सर्वोपरि मानते हुए प्रत्येक आम जनमानस के हित में कार्य करने के उद्देश्य को लेकर इन पत्रकों के माध्यम से लोगों को भाजपा सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराएंगे और उन्हें लाभान्वित कराने में भी उनका सहयोग करेंगे।
बैठक से पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात यह बताया गया कि पंडित अटल बिहारी बाजपेई भारतीय जनता पार्टी से प्रथम प्रधानमंत्री के रूप देश की बागडोर संभाली थी उनका कानपुर से भी गहरा नाता रहा है जनसंघ में भी उनकी भूमिका अहम रही है ऐसे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी बाजपेई की याद में भाजपा जिला कार्यालय नवीन मार्केट में उनकी एक प्रतिमा का अनावरण करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। जल्द ही उनकी प्रतिमा का अनावरण भाजपा जिला कार्यालय कानपुर महानगर उत्तर में किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि पंडित दीनदयाल एकात्म मानववाद के सूत्रधार थे भारतीय जनता पार्टी की सरकार व संगठन उनके विचारों और उद्देश्यों का पालन करते हुए निरंतर जनहित में कार्य कर रहे है उन्होंने कहा कि साथ ही हमें अपने बूथ को सबसे मजबूत बनाना है इसलिए हमें पन्ना प्रमुख पर मजबूती से कार्य करते हुए निश्चित समय पर इसे पूर्ण कर लेना है।
इस दौरान जिला महामंत्री वीरेश त्रिपाठी संतोष शुक्ला अवधेश सोनकर जितेंद्र शर्मा जन्मेजय सिंह रणजीत भदौरिया रिचा सक्सेना पारस मदान रोहित साहू उपेंद्र शुक्ला मनुज गोयल रवि पांडे आदि उपस्थित रहे।
                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *