Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी व नगर आयुक्त आज दिखायेगे रथयात्रा को घ्वज

जिलाधिकारी व नगर आयुक्त आज दिखायेगे रथयात्रा को घ्वज

रथयात्रा के स्वयं नेतृत्व करेंगी नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय
कानुपर नगर | अंधता निवारण जन जागरण अभियान के साथ आज से कानपुर में 20 अक्टूबर एसीओआईएन का 10वां अंतराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। सुबह 10 बजे ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क से रथयात्रा निकाली जायेगी जिसका नेतृत्व महापौर प्रमिला पाण्डेय करेगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत एवं नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ध्वज दिखाकर रैली को रवाना करेगे। साथ ही डा0 स्वप्न सामन्ता नेशनल जनरल सेक्रेटरी कलकत्ता से आयेगे तथा अन्य कई डाक्टर्स भी उपस्थित होगे। रथयात्रा में नगर निगम के चार स्कूलों के लगभग 500 बच्चे भी शामिल होगे। यह जानकारी एक वार्ता के दौरान डा0 अवध दुबे, डा0 गौरव दुबे, डा0 आरएन कुशवाहा, डा0 मनीष सक्सेना, डा0 शरद बाजपेयी ने दी। डा0 दुबे ने बताा कि 17 अक्टूबर को डीपीएस आजाद नगर, नगर निगम इण्टर काॅलेज के छात्रों का नेत्र परीक्षण किया जायेगा तािा 18 व 20 अक्टूबर के बीच के सभी कार्यक्रम होटल ब्रिज में होगे जिसमें मेडिकल काॅलेजों में नेत्र विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे छात्रों एवं नेत्र सहायकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का उदघाटन राज्यमंत्री उच्च शिक्षा एवं प्रौधोगिकी नीलिमा कटियार द्वारा किया जायेगा। 19 अक्टूबर केा देश-विदेश से एकत्र हो रहे नेत्र सर्जनो की गोष्ठी होगी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री उ0प्र0 सरकार जय प्रताप मुख्य तथा विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना उपस्थित होंगे। रात्रि को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नेत्र चिकित्सको को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित यिका जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि सत्यदेव पचैरी सांसद कानपुर होगे साथ ही 20 अक्टूबर को साइटिफिक सेशन एवं अन्य प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कार दिए जायेगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमविभूषण डा0 मोशिर श्राफ, नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *