Home > अवध क्षेत्र > ससुराल आए युवक ने की फायरिंग, मच गई अफरा तफरी

ससुराल आए युवक ने की फायरिंग, मच गई अफरा तफरी

कानपुर देहात | जिले के सिकंदरा थानाक्षेत्र के एक गांव ससुराल आय युवक द्वारा दहेज की मांग को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान महिला के पति ने तमंचा से फायर कर दिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक दरअसल बक्शी डेरा गांव बक्शी डेरा मे युवक अपनी ससुराल में आकर दहेज की मांग कर रहा था। इस पर पत्नी संगीता ने कहा मेरे पापा के पास अभी पैसे नहीं हैं। दहेज को लेकर कहासुनी के चलते पति ने तमंचा से फायर कर दिया तो पत्नी भागकर कमरा के अंदर चली गई। पीछे से पति भी चला गया और दोबारा गोली मारने का प्रयास किया लेकिन भाई फौजी ने हांथ पकड़ लिया, जिससे महिला की जान बच गई। वहीं संगीता के चिल्लाने पर गांव में हुजूम इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से यूपी-100 डायल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची यूपी हंड्रेड पुलिस को 315 बोर तमंचा एवं एक मरा व दो जिंदा कारतूस के साथ सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरा क्षेत्र गांव बख्शी डेरा बच्चन सिंह नायक की बेटी का विवाह नंगला आसाराम बेटीपुरा थाना भरथना जिला इटावा प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश के साथ 8 माह पूर्व हुआ था। शादी के 15 दिन बाद से ही प्रदीप कुमार ने भारी पैमाने पर दहेज की मांग की तो बेटी के पिता बच्चन सिंह नायक ने दहेज की भारी रकम देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि तभी से संगीता को पति प्रदीप सहित ससुराल वालों द्वारा प्रताणित किया जा रहा है। बताया कि बेटी संगीता को यह लोग मायके नहीं भेज रहे थे। काफी कहने के बाद रक्षाबंधन में बेटी को मायके भेजा फिर बेटी को बुलाने नहीं आए।
इसके बाद बीती शाम प्रदीप कुमार अपनी ससुराल में आए और पत्नी संगीता से बोला तुम्हें ससुराल नहीं चलना है तो बेटी ने कहां हमें चलना है। इतने में ही पति प्रदीप कुमार बोला कि दहेज की रकम कहां है तो बेटी ने कहा मेरे पापा के पास पैसा नहीं है। इतना सुनते ही प्रदीप ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया और संगीता भागकर कमरे के अंदर जान बचाकर भागी। उसी समय युवक ने दोबारा गोली मारने का प्रयास किया तो संगीता के भाई फौजी ने पीछे से हांथ पकड़ लिया। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वही सिकंदरा थाना प्रभारी रजनेश चौहान ने बताया कि 315 बोर का तमंचा व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को यूपी हंड्रेड डायल ने थाने में रिकॉर्ड में दिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *