Home > अवध क्षेत्र > जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में कानपुर महानगर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से की भेंट

जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में कानपुर महानगर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से की भेंट

कानपुर। पूरे देश के साथ-साथ कानपुर नगर में भी कोरोना से आम जनमानस में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है कोरोना महामारी को नियंत्रण में करने हेतु सरकार द्वारा लॉकडाउन की व्यवस्था लगाई गई है जिससे जल्द से जल्द कोरोना के केसों पर नियंत्रण पाया जा सके और कुछ हद तक इसमें सरकार को सफलता भी प्राप्त हुई है परंतु कोरोना की इस महामारी के साथ साथ एक और बड़ी आर्थिक समस्या ने भी आम जनमानस को पूरी तरह बेहाल कर रखा है जिसमें छोटे/मध्यम दुकानदारों को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है नित प्रतिदिन की कमाई के हिसाब से अपने घर को चलाने वाले इन दुकानदारों को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में कानपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर महोदय असीम अरुण से भेंट की।
इस भेंट के दौरान जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कमिश्नर महोदय से छोटे दुकानदारों जैसे चाय, पान, हेयर ड्रेसर आदि को कुछ समय सीमा के साथ लॉकडाउन में छूट प्रदान करने के लिए कहा जिससे कि इनके परिवारों का भरण पोषण सुचारू रूप से चलता रहे और ये लोग अपनी खराब हो चुकी आर्थिक स्थिति से उबर सकें। भेंट में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जैसे कुछ जरूरी सामान बेचने वालों को सुबह व शाम समय सीमा की छूट दी गई है वैसे ही इन छोटे दुकानदारों को भी यदि छूट मिल जाए तो यह इन दुकानदारों के लिए निश्चित रूप से लाभकारी होगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि छोटे और मध्यम वर्गीय दुकानदारों के व्यवसाय बंद होने से उनका जीवन संघर्ष पूर्ण हो गया, रोजगार बंद है परंतु खर्चे जैसे के तैसे ही बने हुए हैं इसलिए यदि इन दुकानदारों के लिए निश्चित समय सीमा की छूट के साथ दुकान खोलने को मिलेगी तो इन्हें अपना जीवन यापन करने में कुछ सुगमता आएगी।
भेंट के दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ साथ मार्ग में मरीज के तीमारदारों, वैक्सीन लगवाने के लिए आने जाने वालों व अन्य जरूरी काम से जा रहे लोगों के लिए भी पुलिस द्वारा नम्रता बरती जाए , उन्हें मार्ग में परेशान ना किया जाए।
भेंट के पश्चात जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार व संगठन आम जनमानस के हितों को सदैव सर्वोपरि मानती है उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन को आगे रखते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर पिछले वर्ष से लेकर अभी तक लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य करती आ रही है इसके साथ साथ भारतीय जनता पार्टी को अन्य छोटे व मध्यमवर्गीय लोगों को ध्यान में रखते हुए आज या भेंट कमिश्नर महोदय से की है कमिश्नर महोदय ने भी जिलाध्यक्ष सुनील बजाज को आश्वासित किया कि वे जल्द से जल्द इस पर कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि हमें आम जनमानस की चिंता है और हम आपके इन प्रस्तावों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे। आज भेंट के दौरान संतोष शुक्ला जितेंद्र शर्मा (राजू शर्मा)आदि रहे।
कानपुर संवाददाता इरशाद अहमद के साथ प्रेम सिंह पारस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *