Home > अवध क्षेत्र > शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ,अखिलेश तिवारी

शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ,अखिलेश तिवारी

सीतापुर । जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेहरू युवा केन्द्र सभी स्वयंसेवकों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के सभी स्वयंसेवक शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचानें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। उन्होंने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुये राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कोविड के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवक स्थानीय आवश्यकता के अनुसार कार्ययोजना बनाते हुये समाज को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। उन्होंने स्वयंसेवकों को हर सम्भव प्रशासनिक सहयोग का आश्वसान दिया। 
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला युवा समन्वयक रोशनी पटवा, राज्य प्रशिक्षक पुनीत कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। जिला खेल प्रोत्साहन समिति से जिलाधिकारी ने पूर्व ताइक्वाण्डों प्रशिक्षक एवं लाईफगार्ड को दी आर्थिक सहायता । जिला खेल कार्यालय, सीतापुर में संविदा पर कार्यरत रहे पूर्व ताइक्वाण्डों प्रशिक्षक सुरेन्द्र कुमार लाल तथा लाईफगार्ड कृष्ण पाल सिंह को कोरोना काल में माह अप्रैल, 2020 से मानदेय वेतन न मिलने के कारण जिलाधिकारी, महोदय सीतापुर द्वारा “जिला खेल प्रोत्साहन समिति“ से गुजारा भत्ता रू0 25,000/ सुरेन्द्र कुमार लाल को तथा रू0 20,000/- कृष्णपाल सिंह को प्रदान किया गया। जनपद के खिलाड़ियों एवं खेल प्रतियों तथा जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसकी प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *