Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > भाजपा के जनसुविधा केन्द्र पर जन समस्याओं का निस्तारण

भाजपा के जनसुविधा केन्द्र पर जन समस्याओं का निस्तारण

सरकार गरीबों के कल्याण योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त तथा पारदर्शी बनाने के लिए कृत संकल्प – रमापति शास्त्री
लखनऊ । आज लगभग 120 लोग भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निस्तारण के कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री जी से मिले। कैबिनेट मंत्री के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता और सहायक के रूप में आनंद पाण्डेय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक  जनता की समस्याओं के निस्तारण किया।
समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि योगी जी सरकार जनसरोकारों को समर्पित हैं उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में केवल 14 लाख बच्चों को समाज कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हुए को जब कि इस वर्ष 20 लाख बच्चें छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हो चुके हैं उन्होंने कहा छात्रवृत्ति योजना को  सरकार ने और अधिक पारदर्शी बनाते हुए इसे आनलाइन कर दिया है। अब कोई भी छात्र सामाज कल्याण विभाग द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति योजना के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकता है साथ ही छात्र को त्रुटि सुधार हेतु भी समय मिलेगा तथा लाभार्थी छात्र को मिलने वाली छात्रवृत्ति सीधी उसके बैंक एकाउन्ट में स्थानान्तरित कर दी जाएगी।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा जिन छात्रो ने जनधन बैंक खाता का विवरण दिया हैं उनकी छात्रवृत्ति 1 लाख से अधिक है। तो वह दूसरा बैंक एकउन्ट खोलकर उसका विवरण दे सकते है यह भी सुविधा प्रदान की गई है।
श्री शास्त्री ने कहा कि मेधावी गरीब छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है उनके लिए निःशुल्क आवासीय व्यवस्था तथा कोचिंग सुविधा 4 माह के लिए उपलब्ध रहती थी जिससे बढाकर 8 माह करने का र्निणय लिया गया है ताकि अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश से चयनित होसके।
श्री शास्त्री ने कहा कि पूज्य योगी जी की सरकार गरीबों के कल्याण योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त तथा पारदर्शी बनाने के लिए कृत संकल्प है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 12 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *