Home > अवध क्षेत्र > इंग्लिश बोलना दुल्हन की तरह है-डा0 नीरू टण्डन

इंग्लिश बोलना दुल्हन की तरह है-डा0 नीरू टण्डन

कानपुर नगर | वीएसएसडी महाविधालय में स्पीड रीडिंग एण्ड कैब्लरी डेवलपमेंट स्ट्रैडजी विषय पर कार्यशाला का आयोजन वीएसएसडी कालेज एवं इंगलिश लैंगुएज टीचर्स एसो0, कानपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर कहा गया कि वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में यह महत्वपूर्ण है कि हमारे छात्र व छात्राओं को सक्षम बनाया जाये ताकि वह विजयी हो के। कहा गया आज भी व्यवसायिक क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय कं0 में अंग्रेजी का ज्ञान रखने वाले अग्रिम पंक्ति में खडे होते है। क्राइस्टचर्च काॅलेज की डा0 डोरोथी राय ने शब्दावली को बढाने व सशक्त करने पर बल किया तथा बताया कि हम शब्दो को तीन प्रकार से ग्र्रहण करते व सकते है। वहीं विषय प्रवर्तन करते हुए डा0 नीरू टण्डन अंग्रेजी सीखने के लिए कुछ आसान तरीके बताये तथा कहा कि अंग्रेजी बोलना दुल्हन के श्रृंगार की तरह है। यह सभी के द्वारा वांछित है। कार्यक्रम के संयोजक डा0 आरपी प्रधान ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया, डा0 आशना फातिमा ने मुख्य वक्ता का सदन से परिचय कराया। मुख्य अतिथि नीतू सिंह ने कहाआज के छात्रों में नये भारत का स्वप्न देखना चाहती है। हर स्तर पर छात्र में निहित क्षमता का विकास करना चाहिये। छात्र जीवन में विधलय का कर्तव्य बनता है कि हम उनके चरित्र को ज्ञान को व क्षमताओं को परिमार्जित कर उनका मार्ग प्रशस्त करें। डा0 नवीन मोहिनी निगम ने ऐसी कार्यशालओं को छात्र हित में अत्यन्त आवश्यक बताया। अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ता राजेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम का संचालन डा0 शालिका ने किया। अंग्रेजी विभागध्यक्षा डा0 नीरू टण्डन ने हिन्दी दिवस व अंग्रेजी के विरोध विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हिन्दी में वैज्ञानिक व तकनीकी कार्य अवश्य होने चाहिये लेकिन हिन्दीप्रेम का अर्थ अंग्रेजी का विरोध नही होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा की जानकारी आपको समृद्ध बनाती है लेकिन मातृभाषा का उचित ज्ञान अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *