Home > अवध क्षेत्र > झूठी अफवाह के कारण नहीं टूट पा रहीं बैंकों में महिलाओं की लाइनें, बेअसर हुई धूप की तेजी और कोरोना का डर

झूठी अफवाह के कारण नहीं टूट पा रहीं बैंकों में महिलाओं की लाइनें, बेअसर हुई धूप की तेजी और कोरोना का डर

कुलदीप मिश्रा संवाददाता अवध की आवाज

पिहानी/हरदोई – संज्ञान में आया है कि ग्रामीण अंचलों व कम पढ़े लिखे अशिक्षित वर्ग में ये अफवाह बहुत तेजी से फैली हुई है कि यदि महिलाओं के जनधन खातों में भेजे जा रहे पीएम राहत कोष की धनराशि के ₹500 जल्दी न निकाले जाएँ तो वापस चले जाएँगे और उनको दूसरी किश्त का लाभ भी नहीं मिलेगा। इस सनसनीखेज अफवाह के खातिर नहीं कम हो रही हैं पिहानी व ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकों में महिलाओं की लाइनें। यहाँ तक देखा जा रहा है कि 500 के खातिर महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी तोड़ दिया है और उन्हें न तो कोरोना महामारी का है डर और न ही उन पर धूप की तेजी का है कोई असर। जरूरतमंद लोग बैंकों से लेन-देन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि महिलाओं की भारी संख्या में लगी लंबी-लंबी कतारों में घुसना आम आदमी के लिए नामुमकिन हो है ऐसी भयावह स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते हुए देखकर भी प्रशासनिक अधिकारी व बैंक अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं जो कि कोरोना जैसी महामारी के संकट को बढ़ावा देने के लिए खुलेआम चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *