Home > अवध क्षेत्र > इलाहाबाद बैंक के विलय के विरोध में बैंककर्मियों ने किया मुख्य शाखा में प्रदर्शन

इलाहाबाद बैंक के विलय के विरोध में बैंककर्मियों ने किया मुख्य शाखा में प्रदर्शन


आगामी 25 सितम्बर से होगी दो दिवसीय हडताल
कानपुर नगर | इलाहाबाद बैंक बचाओं संयुक्त मोर्चा द्वारा इलाहाबाद बैंक और इंडियान बैंक के विलय की घोषणा के उपरांत देश की प्राचीनतम बैंक इलाहाबाद बैंक के आस्तित्व को समाप्त करने के विरोध में कानपुर मुख्य शाखा, बडा चैराहा पर एक दिन का धरना दिया गया तथा सांयकाल व्यापक स्तर पर सभी संगठनो द्वारा प्रदर्शन किया गया। आल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर एसो0 के राजय सचिव ने बताया यदि हमारे बैंक के अस्तित्व को संरक्षित नही किया जायेगा तो अनिश्चित कालीन हडताल भी की जा सकती है। आज विलय के निर्णय के विरूद्ध सभी संघटनों द्वारा संयुक्त रूप् से धरना व प्रदर्शन के बाद आशा है कि हमारी मांगे अवश्य मानी जायेगी। बताया आगामी विरोध कार्यक्रम के तहतत 25 सितम्बर की मध्य रात्री से 27 सितम्बर की मध्य रात्री तक दो दिवसीय हडताल की जायेगी, यदि इसके प्श्चार भी मांगे नही मानी गयी तो नवम्बर के दूसरे सप्ताह से अनिश्चितकालीन हडताल की जायेगी। इस क्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 को ज्ञापन सौंपा गया क्योंकि यह मुददा सिर्फ बैंक से सम्बन्धित न होकर एक प्रदेश की प्रतिष्ठा, धरोहर, संरक्षण और जनमानस के कल्याण से सम्बन्धित है। इस दौरान आल इंडिया इलाहाबाद बैंक अधिकारी एसो0, इलाहाबाद बैंक फैडरेशन, इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसो0 सहित इलाहाबाद बैंक सेवानिवृत एसो0 के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *