Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > जनता की चैखट पर जाकर अधिकारी देंगे योजनाओं का लाभ: लल्लू सिंह

जनता की चैखट पर जाकर अधिकारी देंगे योजनाओं का लाभ: लल्लू सिंह

रात्रि चैपाल में सांसद ने हर योजना की ली जानकारी, शिकायत पर अधिकारियों की लगायी क्लास
सुबह घर घर जाकर ली योजनाओं की जानकारी, 5 मई तक सभी को बिजली व गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश
फैजाबाद। मवई ब्लाक के रजनपुर गांव में रात्रि चैपाल के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अब जनता को अपनी फरियाद को लेकर अधिकारियों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जनप्रतिनिधि और अधिकारी स्वयं जनता की चैखट पर जाकर उनकी फरियाद सुनेंगे और उसका निस्तारण करेंगे। हर पात्र को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करेंगे। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कारवाई भी की जायेगी। कोई भी व्यक्ति फोन पर किसी भी मामले की शिकायत कर सकता है। जिसको तुरंत संज्ञान में लिया जायेगा। रात्रि प्रवास में पहुंचते ही सांसद लल्लू सिंह ने अधिकारियों केा अपने तेवरो से अवगत करा दिया। लोगो की शिकायत मिलने पर उन्होने बीडीओ व एडीओं पंचायत को खूब फटकार लगायी। बीडीओ से कहा कि जनता किसी भी मामले को लेकर निराश नहीं होना चाहिए। एडीओ पंचायत से कहा कि कुछ तो चिंता करो एडीओं पंचायत, खाली ब्लाक में बैठे रहते हो। श्रम प्रवर्तन अधिकारी से विभाग में होने वाले रजिस्टेशन की सूची मांगी और पात्रों का जल्द रजिस्टेªशन कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किसी अधिकारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। सांसद ने बिजली विभाग के अधिशाशी अभियन्ता से पूछा कि सौभाग्य योजना की क्या प्रगति है। जिस पर अधिशाशी अभियन्ता ने बताया कि गांव में 50 लोगो को कनेक्शन मिला है। अभी 90 से 100 लोग बाकी है। कुछ लोग कनेक्शन लेने में रुचि नहीं ले रहे है। जब गांव वालों से सांसद ने रुचि न लेने का कारण पूछा तो पता चला कि मीटर लगाने वाला कर्मचारी बात रहा था कि अभी तो कनेक्शन मुफ्त मिल रहा है। बाद में चार सौ साठ रुपया बिल आयेगा। जिस पर सांसद ने अधिशाशी अभियन्ता को वास्तविक स्थिति बताने के लिए कहा। अधिशाशी अभियन्ता ने बताया कि अगर कोई एक एलईबी बल्व व पंखा चलाता है तो उसका बिल 100 से 125 रुपये की बीच ही आयेगा। ठेका कर्मचारी होने के कारण हो सकता है कि लाईन मैन को जानकारी न रही होगी। सांसद लल्लू सिंह ने सुबह सभी लोगो को बिजली का कनेक्शन व उज्जवला योजना के तहत सिलेण्डर पांच मई तक पात्रों को उपलब्ध कराने को कहा। सांसद ने ग्रामीणो से जब सफाई कर्मचारी के विशय में पूछा तो पता चला कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी का न तो नाम जानते है और न उसे पहचानते है। गांव में सफाई नहीं होती है। जिस पर सांसद ने अधिकारियों को जमकर क्लास ली तथा जल्द सुधार करने का निर्देश दिया। सांसद ने एक एक कर विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आवास, शौचालय, टीकाकरण, अंत्योदय कार्ड, पात्र गृहस्थी कार्ड के विशय में जानकारी ली। सुबह स्वच्छता अभियान के बाद घर घर जाकर सांसद लल्लू सिंह ने योजनाओं की जानकारी ली। योजनाओं से वंचित रह जाने वाले पात्रों की सूची भी मौके पर अधिकारी बना रहे थे। जमीन से सम्बंधित मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व की टीम भी मौके पर थी। चैपाल में उप जिलाधिकारी पंकज सिंह, बीडीओं मीना कुमारी, प्रभारी निरीक्षक मिथलेश श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा, विद्युत विभाग के अधिशाशी अभियन्ता वीके सोनकर सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, जिला मंत्री धर्मेन्द सिंह आदि चैपाल में मौजूद रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने मिल्कीपुर के मीठे गांव में चैपाल लगाकर रात्रि प्रवास किया। पात्रों को योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *