Home > अवध क्षेत्र > इण्डियन ऑयल पम्प का हुआ उदघाटन

इण्डियन ऑयल पम्प का हुआ उदघाटन

संवाददाता प्रेम कुमार
लखीमपुर | गोमती नदी पुल के पास बने एन एच 24 सीतापुर से शाहजहाँपुर नेशनल हाईवे पर निकट पिहानी मोड के पास सरदार जसपाल सिंह प्रधान ग्राम पंचायत (बल्लीपुर) छत्तापुर एवं उपाध्यक्ष गन्ना विकास समिति मैगलगंज के द्वारा लगाया गया इण्डियन ऑयल पम्प जिसका उदघाटन मा. सुनील कुमार भार्गव ‘लाला’ पूर्व विधायक सपा 143 कस्ता एवं सर्वेश सिंह सदस्य जिला पंचायत नकारा एवं अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद जे बी गंज के द्वारा किया गया वहाँ पर जसपाल सिंह के पिता सरदार पूरन सिंह, चाचा रणजोध सिंह, एवं गुरमीत सिंह, बलजीत सिंह सुखविंदर सिंह तरनजीत सिंह, सरदार जोगा सिंह जिला पंचायत सदस्य छत्तापुर, पिंकू सिंह प्रधान ग्राम पंचायत चौगानपुर, नितिन गुप्ता (धनपाल मिष्ठान भण्डार मैगलगंज) एवं क्षेत्र के सभी वरिष्ठ लोग मौजूद रहे उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस इण्डियन ऑयल पम्प का निर्माण ग्रामीण समस्याओं को देखते हुए किया गया है जिससे अन्य लोगों को भी सुविधाएँ प्राप्त होंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *